चंडीगढ़ : पंजाब के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे स्टेशन से कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से बरेली के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन ठंड के सीजन में चलाने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेन मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला और चंडीगढ़ जैसे महत्वपूर्ण शहरों से होकर निकलेगी। जानकारी के अनुसार अंबाला मंडल की तरफ से रेलवे को पत्र लिखकर मांग की गई है, जिसके तहत बरेली जिले में स्थित इज्जतनगर तक ट्रेन चलाई जाएगी।
वंदे भारत ट्रेन में तीन प्रकार के कोच लगाए जाएंगे और थर्ड, सैकेंड ए.सी. तथा फर्स्ट क्लास के 16 स्लीपर होंगे। हालांकि अभी रेलवे की तरफ से इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि विंटर शेड्यूल में यह ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। यह ट्रेन इज्जतनगर, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला और चंडीगढ़ जैसे महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगी।

चंडीगढ़ से चलने वाली तीसरी वंदे भारत
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलने वाली यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी, लेकिन उत्तर प्रदेश के लिए यह पहली ट्रेन की घोषणा की गई है, इससे पहले दिल्ली से वाया चंडीगढ़ होकर अंब-अंदौरा वंदे भारत ट्रेन तथा दूसरी चंडीगढ़-अजमेर वंदे भारत ट्रेन चल रही है। इन दोनों ट्रेनों में यात्रियों का फुटफॉल काफी अच्छा है, जिसके कारण अंबाला मंडल की तरफ से तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मांग की जा रही है। इस ट्रेन के चलने से उत्तर प्रदेश तथा बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा।
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 11 सितंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुंड अर्पित कर आभूषणों से किया श्रृंगार, यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन
- बिहार में बदला मौसम का मिजाज, पटना समेत 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी से बढ़ी नमी
- 11 September Horoscope : ऐसा रहेगा जो राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपना राशिफल …
- पटना में राजद नेता की गोली मारकर हत्या, निर्दलीय चुनाव की तैयारी कर रहे थे आला राय