चंडीगढ़ : पंजाब के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे स्टेशन से कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से बरेली के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन ठंड के सीजन में चलाने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेन मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला और चंडीगढ़ जैसे महत्वपूर्ण शहरों से होकर निकलेगी। जानकारी के अनुसार अंबाला मंडल की तरफ से रेलवे को पत्र लिखकर मांग की गई है, जिसके तहत बरेली जिले में स्थित इज्जतनगर तक ट्रेन चलाई जाएगी।
वंदे भारत ट्रेन में तीन प्रकार के कोच लगाए जाएंगे और थर्ड, सैकेंड ए.सी. तथा फर्स्ट क्लास के 16 स्लीपर होंगे। हालांकि अभी रेलवे की तरफ से इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि विंटर शेड्यूल में यह ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। यह ट्रेन इज्जतनगर, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला और चंडीगढ़ जैसे महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगी।

चंडीगढ़ से चलने वाली तीसरी वंदे भारत
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलने वाली यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी, लेकिन उत्तर प्रदेश के लिए यह पहली ट्रेन की घोषणा की गई है, इससे पहले दिल्ली से वाया चंडीगढ़ होकर अंब-अंदौरा वंदे भारत ट्रेन तथा दूसरी चंडीगढ़-अजमेर वंदे भारत ट्रेन चल रही है। इन दोनों ट्रेनों में यात्रियों का फुटफॉल काफी अच्छा है, जिसके कारण अंबाला मंडल की तरफ से तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मांग की जा रही है। इस ट्रेन के चलने से उत्तर प्रदेश तथा बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा।
- घर पर करना चाहते हैं शिवलिंग स्थापित, तो इन नियमों का रखें ध्यान
- पंचायत चुनावों में 7 महीने के देरी, नियमों की अनदेखी को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, निर्वाचन आयुक्त बर्खास्त करने की मांग
- फेमस हेयरस्टाइलिस्ट के साथ नजर आए Ram Charan, फिल्म Peddi के लुक्स को लेकर हो रही चर्चा …
- तेज रफ्तार बनी काल: डंपर ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर, एक अधेड़ महिला की मौत
- ऑनलाइन मिलेगी ऋण पुस्तिका! पटवारियों और तहसीलदारों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर…