देहरादून। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन एक बार फिर से खुलने जा रहा है। इन दोनों योजनाओं के लिए आवेदन की समय सीमा 31 मार्च 2025 को समाप्त हो गई थी, आज हुई समीक्षा बैठक में मैने आवेदन कुछ दिन और खोलने के निर्देश दिए । इन दोनों योजनाओं में पात्र बच्चों का चयन 30 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा, जिससे 1 मई से उन्हें प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से भेजना शुरू किया जा सके।
राष्ट्रीय खेल दिवस की तैयारी पूरी
प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लैंड ट्रांसफर आदि मामलों में जो गतिरोध आया था, वह दूर कर लिया गया है। विभागीय अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2025 तक सभी तैयारियां पूरी कर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कराने का लक्ष्य दिया है। साथ ही राष्ट्रीय खेलों में जिन खिलाड़ियों ने उत्तराखंड को पदक दिलाया है उनकी नगद इनाम राशि देने के लिए जल्द विज्ञप्ति जारी करने और खिलाड़ियों को नगद इनाम राशि का वितरण करने के निर्देश भी अधिकारियो को दिए गए।
READ MORE : ‘मैं जगह नहीं बताऊंगा’, चिंतन शिवर में केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- नशे की चपेट में आए नौजवान को…
मंगलवार को आधिकारिक विज्ञप्ति जारी होने की संभावना है, अधिकारियों से कहा कि इन खिलाड़ियों से जल्द आवेदन मंगवा कर नगद इनाम धनराशि का वितरण किया जाए। बैठक में विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, अजय अग्रवाल, राजेश ममगाई व सभी जिला खेल अधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें