टिकटॉक बंद होने के सदमे से यूजर्स उबर चुके हैं, लेकिन अब भी इसे भूले नहीं हैं. अब भले ही टिकटॉकर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने लगे हैं, लेकिन जो उत्साह और रुझान टिकटॉक के प्रति यूजर्स में था, वह दूसरे एप्लीकेशन में दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे ही यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने Vine APP मोबाइल एप्लीकेशन को फिर से शुरू करने का फैसला किया है.

स्मार्टफोन यूजर जानते हैं कि टिकटॉक और इंस्टाग्राम से पहले Vine APP से शॉर्ट वीडियोज बनाए जाते थे. 2012 में इसे ट्विटर ने खरीद लिया था. ट्विटर पर एक पोल के जरिए मस्क ने इसे फिर से शुरू करने के संकेत दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क अब Vine APP को टिकटॉक से भी ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हैं, जिससे इसके यूजर्स को एक नया अनुभव मिलेगा. मस्क ने ट्विटर पर पोल चलाया है. जिसमें 69.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे Vine का कमबैक चाहते हैं. हालांकि 49.2 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जिन्होंने कमबैक के खिलाफ पोस्ट किया है. ऑनलाइन पोल में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया था. इस पोल में लोगों का रुझान देखकर ही मस्क ने ट्विटर के इंजीनियर्स को Vine APP को नए सिरे से डेवलप करने की जिम्मेदारी दी है. Read More – अस्पताल के बेड पर लेटे हुए गाया ‘अल्लाह के बंदे’, लंबी बीमारी के बाद मशहूर सिंगर ने तोड़ा दम, इमोशनल हुए सिंगर …

बता दें कि टिकटॉक और इंस्टाग्राम से भी पहले Vine APP ने बड़ी संख्या में यूजर्स को स्टार बनाया. कई इंटरनेट स्टार Vine एप के जरिए उभरे थे. इन स्टार्स को ही इन्फ्लूएंसर कहा जाता है. Vine के टेकओवर के बाद ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करने के लिए Vine का ही इस्तेमाल किया जाता था. Read More – नाश्ते में पालक पराठा खाना होगा परफेक्ट फूड डिश, दिन की शुरुआत करें हेल्दी …

हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि Vine की वापसी आसान नहीं होगी, क्योंकि इसे पुराने कोड पर बनाया गया था. अब ट्विटर में इसे जोड़ा नहीं जा सकता. नए सिरे से लॉन्च करने से पहले Vine APP को री-डिजाइन करना होगा. इन सब बातों काे ध्यान में रखकर ही काम शुरू किया गया है. यह दावा किया जा रहा है कि अब Vine एप टिकटॉक से बेहतर होगा. इसे साल के अंत तक जारी किया जा सकता है.