इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. इस T20 क्रिकेट टूर्नामेंट को आप Jio Cinema पर लाइव देख सकते हैं. IPL का नया सीजन शुरू होने से पहले कंपनी ने नए प्लान्स का ऐलान कर दिया है. Jio के नए ऑफर मौजूदा और नए दोनों कंज्यूमर्स के लिए है. Cricket लवर्स के लिए Reliance Jio ने तीन नए रीचार्ज प्लान्स (JIO recharge plans) लॉन्च कर दिए हैं. 31 मार्च से IPL 2023 शुरू हो रहा है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए जियो यूजर्स के इन तीन जियो प्लान्स को लाया गया है. इन प्लान्स की कीमत 219 रुपए से शुरू होती है जो 999 रुपए तक जाती है.

बता दें कि तीन नए प्लान्स और तीन नए डेटा वाउचर्स को उतारा गया है, इन डेटा वाउचर्स की कीमत 222 रुपए से शुरू होती है जो 667 रुपए तक जाती है. ये सभी प्लान्स कंपनी की वेबसाइट और माय जियो ऐप पर रीचार्ज के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं.

इस नए क्रिकेट प्लान की शुरुआती कीमत 219 रुपए है. इस प्लान में जियो यूजर (JIO User) को रोजाना 3 जीबी डाटा और फ्री डाटा वाउचर का बेनिफिट मिलने वाला है. इसके अलावा कंपनी इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य कई खास ऑफर्स भी देने जा रही है. जियो का क्रिकेट प्लान अनलिमिटेड जियो ट्रू-5जी डेटा (Jio True-5G Data) के साथ आता है. कंपनी की कहना है कि इस प्लान को खासकर क्रिकेट लवर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है. यह क्रिकेट प्लान रोजाना 3 जीबी डाटा और एडिशनलडाटा वाउचर के साथ सीमलेस स्ट्रीमिंग एक्सपीरिएंस देगा.

ये हैं 3 नए रिचार्ज प्लान

बता दें, आईपीएल सीजन 16 का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. आईपीएल से पहले जियो ने 3 नए क्रिकेट प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किए हैं जिनमें हर दिन 3 GB डेटा मिलता है. कंपनी ने 999, 399 और 219 रुपए के 3 प्लान लॉन्च किए हैं. 999 रुपए के प्लान में ग्राहकों को 84 दिन के लिए हर दिन 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है. इसके अतरिक्त इस प्लान में कंपनी 241 रुपए का डेटा वाउचर भी फ्री में दे रही है. इसके तहत ग्राहकों को एडिशनल 40GB डेटा फ्री में मिलता है.

जियो के 399 और 219 रुपए के प्लान में ग्राहकों को हर दिन 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है. हालांकि दोनों प्लान की वैधता अलग-अलग है. 399 रुपए का प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है जिसमें आपको 61 रुपए का एडिशनल डेटा वाउचर कंपनी की ओर से मुफ्त में मिलता है. इसके तहत आपको 6GB डेटा दिया जाता है. वहीं, 219 रुपए के प्लान में कंपनी 2GB एडिशनल डेटा देती है और ये 14 दिन की वैधता के साथ आता है.

तीन डेटा वाउचर भी हुए लॉन्च

Jio 222 रुपए में 50GB डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी मौजूदा प्लान की वैधता तक रहेगी. वहीं 444 रुपए के डेटा वाउचर में यूजर्स को 100GB डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 60 दिनों की है. तीसरा प्लान 667 रुपए का है, जिसमें यूजर्स को 150GB डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है.