सत्यपाल राजपूत, रायपुर. पर्यटकों को राहत देने के लिए होम स्टे के लिए गाइडलाइन तैयार किया गया है. पर्यटन विभाग के प्रबंध संचालक अनिल साहू ने बताया कि पर्यटन स्थल के आसपास के लोगों को अब रोजगार मिलेगा. बाहर से आए पर्यटकों को यहां की संस्कृति, खानपान, रहन-सहन के साथ परिवेश से जुड़ने एवं जानने का मौका मिलेगा.

पर्यटन विभाग के प्रबंध संचालक ने बताया कि पर्यटकों को बहुत कम दामों में खाने और रहने की सुविधा मिलेगी. स्टे होम चलाने के लिए पर्यटन विभाग से ही अनुमति लेनी होगी. इसका लाभ पर्यटन क्षेत्र के निवासी ले सकते हैं. गाइडलाइन बनकर तैयार है, अप्रूवल मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा. बस्तर में प्रयोग के बाद राज्य में लागू करने की तैयारी चल रही है.