अमृतांशी जोशी, भोपाल। ट्रेन यात्रियों के लिए रेल प्रबंधन की ओर से अच्छी खबर आई है। आज से रेवांचल और भोपाल एक्सप्रेस के एसी कोच के यात्रियों को बेडरोल मिलेगा। जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के एसी कोच में बेडरोल और कंबल की सप्लाई शुरु कर दी है। कमलापति रेलवे स्टेशन चलने वाली दो ट्रेनों में बेडरोल की सप्लाई होगी।
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में संक्रमण को फैलने से रोकने ट्रेनों में बेडरोल और कंबल की सुविधा बंद कर दी गई थी। लगभग दो साल तक यह सुविधाएं बंद थी, जिसे अब फिर से चालू किया जा रहा है। भोपाल स्टेशन के पास रेलवे की मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में बेडरोल और कंबल की धुलाई की जाती है।
Read More :Big News: शिक्षक दंपती का कार सहित अपहरण, शोर मचाने पर बदमाशों ने चलाई गोलियां, पति-पत्नी दोनों घायल, नकदी और जेवर लूटकर हो गए फरार
इधर मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ गई है। अगले 7 दिनों तक गर्मी सताएगी। प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में 40 डिग्री के पार पहुंचेगा पारा। प्रदेशभर में बढ़ेगा तापमान। जानकारी के मुताबिक पांच जिलों में लू चल सकती है। संभावनाएं जताई जा रही है कि इंदौर और भोपाल में दिन का पारा 31 मार्च तक 40 या इससे ज्यादा तक जा सकता है। इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के रतलाम, धार, नर्मदापुरम, खरगौन और खंडवा जिले में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें