शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यहां युवाओं को अग्निपथ योजना के तर्ज पर वनवीर योजना में नौकरी का अवसर मिलने वाला है। दरअसल मध्यप्रदेश सरकार अब प्रदेश के जंगल और वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए वन वीर की भर्ती करने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए भर्ती नियम भी बना लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार वनवीर भर्ती योजना का लाभ जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों, वासियों को मिल सकेगा।
5 साल के लिए नौकरी
बताया जा रहा है कि वन वीर भर्ती योजना के तहत वन्य जीवों की सुरक्षा का खास ध्यान रखने के लिए बाघ मित्र, चीता मित्र और हाथी मित्र नियुक्त करने का प्रावधान किया गया है। जिसके तहत लाभ जंगल के आस-पास रहने वाले ग्रामीण, वनवासी और आदिवासी युवाओं की पांच साल के लिए भर्ती की जाएगी। यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है क्योंकि स्थानीय समुदाय के युवा जंगल को अच्छे से पहचानते हैं और जंगल एवं वन्य प्राणियों की भली भांति रक्षा भी कर सकते हैं।
अच्छे प्रदर्शन वाले 30 प्रतिशत युवा होंगे नियमित
वनवीर भर्ती की खास बात यह होगी कि इस योजना के तहत से हर वर्ष प्रदर्शन देखकर उनकी सेवा में वृद्धि की जाएगी। पांच साल तक उन्हें मानदेय भी दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि वन वीर योजना में 15 से 20 हजार रुपये मासिक मानदेय भी दिया जाएगा। साथ ही पांच साल बाद भर्ती किए गए कुल वनवीरों में से अच्छा प्रदर्शन करने वाले 30 प्रतिशत लोगों को वन रक्षक के पद पर नियमित नियुक्ति दी जाएगी।बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार यह प्रक्रिया शुरू कर सकती है। वन वीर भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड और व्यवहारिकता को प्राथमिकता में रखा जाएगा। साथ ही न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण को प्राथमिकता दी जा सकती है। वहीं शहरी लोगों को इन योजना के तहत नियुक्त न के बराबर किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक