स्पोर्ट्स डेस्क– विराट कोहली मौजूद समय में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार हैं, क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, कोहली कमाल का खेल दिखा रहे हैं, टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं, और इस समय आईपीएल सीजन-11 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की कप्तानी कर रहे हैं, आईपीएल के इस सीजन में अपना पहला मैच खेल भी चुके हैं, लेकिन जीत से आगाज नहीं हुआ है, पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इन सबके बीच कोहली के लिए एक अच्छी खबर आई है।
कोहली के लिए अच्छी खबर
विराट कोहली के लिए अच्छी खबर ये है कि उन्हें लगातार दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी दमदार बल्लेबाजी की बदौलत विजडन लीडिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया है। ये सम्मान विराट कोहली को पहली बार नहीं मिल रहा है। इससे पहले साल 2016 में भी उनकी दमदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें विजडन लीडिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा जा चुका है। और अब साल 2017 में भी दमदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है।
साल 2017 में कोहली
विराट कोहली की बल्लेबाजी का मौजूदा समय में कोई तोड़ नहीं है, वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी का खौफ है, और उनके दीवानों की कमी नहीं है। साल 2017 में विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा 2,188 रन बनाए हैं। कोहली इस साल दूसरे नंबर पर रहने वाले जो रूट से 700 रन ज्यादा, तो वहीं तीसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ से 1 हजार रन अधिक बनाए हैं।
सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी
विराट कोहली ने दूसरी बार इस सम्मान के साथ ही वीरेंन्द्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सहवाग ने साल 2008 और 2009 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। और अब विराट कोहली ने साल 2016 और 2017 में ये कारनामा कर दिखाया है। उम्मीद है कि कोहली का ये विराट खेल यूं ही चलता रहेगा।