Interim Budget 2024: 1 फरवरी को पेश होने वाला अंतरिम बजट महिला किसानों के लिए काफी अच्छा व महत्वपूर्ण होने वाला है. सरकार उन महिला किसानों को साल भर में दी जाने वाली पेमेंट में पर्याप्त वृद्धि कर सकती है जिनके पास जमीन है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार देश भर में महिला किसानों को वार्षिक भुगतान बढ़ाने की सोच रही है.

बजट में हो सकता है ऐलान

कृष‍ि मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो पीएम किसान सम्मान योजना को नए कलेवर में लागू करने की तैयारी चल रही है. इसमें बड़े ऐलान के तहत महिला किसानों की सम्मान निधि को सालाना 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये किया जा सकता है. इसकी घोषणा आगामी एक फरवरी को पेश होने वाले अंतरिम
बजट में की जा सकती है.

12 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा

सरकार के अपने आंकड़े बताते हैं कि 26 करोड़ किसान परिवारों में महिलाओं की भागीदारी लगभग 60 प्रतिशत है. इनमें से मात्र 13 प्रतिशत महिला किसानों के नाम पर खेती की जमीन है. अर्थात महज 13 फीसदी महिला किसान ही Land Holding रखती हैं. एक अनुमान के मुताबिक अगर महिला किसानों की सम्मान निधि दोगुनी की जाती है तो केंद्र सरकार के खजाने पर 12 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. जबकि केंद्र सरकार का कुल अनुमानित बजट लगभग 550 अरब डॉलर होता है. इस लिहाज से 12 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बजट की सेहत काे ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक