ग्वालियर, कर्ण मिश्रा। सहारा चिटफंड धोखाधड़ी मामले में उपभोक्ता फोरम ने बड़ी कार्रवाई की है। फोरम ने 62 लोगों को 29 लाख रुपए का मुआवजा दिलाया है। लंबे समय से मुआवजे की उम्मीद में हिम्मत हार चुके लोगों को ग्वालियर की उपभोक्ता फोरम ने उम्मीद जगाई है।

बहुचर्चित सहारा चिटफंड धोखाधड़ी का मामला एक बार फिर चर्चा में है। अपनी जमा पूंजी दांव पर लगा चुके देशभर के लोगों में ग्वालियर जिले के भी कई लोग शामिल हैं। उनकी उम्मीद को उपभोक्ता फोरम ने बल दिया है। जिले के 62 लोगों को उनकी पूंजी की 30% राशि दिलवाने के आदेश के साथ लगभग 29 लाख रुपए के डिमांड ड्राफ्ट जारी करवाए जा चुके हैं। कुल रकम लगभग 42 लाख रुपए के आसपास है यानी अभी लोगों को 13 लाख रुपए और दिए जाएंगे। अधिवक्ता हेमंत शर्मा और सत्या शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार की पोर्टल सुविधा के बाद पहली बार इस मामले में इतना बड़ा भुगतान हो रहा है।

Read More: कलम की जगह पिस्तौल दिखाने वाले शिक्षक निलंबितः सहायक आयुक्त ने की कार्रवाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H