चंडीगढ़. कनाडा से डिपोर्ट किए जाने का सामना कर रहे विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। अब सरकार ने विद्यार्थियों का पक्ष सुनना शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में लवप्रीत नाम के युवक, जिसे 13 जून को डिपोर्ट किया जाना था, के डिपोर्टेशन का आदेश फिलहाल रोक दिया गया है। हालांकि इस पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई गई है।

students-deportation-canada

इस आदेश से वहां पर संघर्ष कर रहे विद्यार्थियों ने खुशी जताई है। उन्होंने इसके लिए भारत और कनाडा सरकार के मंत्रियों का धन्यवाद किया इससे पहले पंजाब सरकार की तरफ से कनाडा और भारत के हाई कमीशन को पत्र लिखा गया था।

दूसरी तरफ कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी कहा था कि बच्चों को फिलहाल डिपोर्ट नहीं किया जाएगा, उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।

/order-of-deportation-of-lovepreet-stopped-for-time-being-by-canada-government