रायपुर- कोरोना वायरस महामारी के बीच राज्य के कर्मचारियों के लिए यह अच्छी खबर है. दरअसल सरकार ने कर्मचारी हित में बड़ा फैसला लिया है. कर्मचारियों को वक्त पर सैलरी मिले, लिहाजा सभी जिलों के डीडीओ को निर्देश दिए गए हैं कि 4 अप्रैल तक हर हाल में ई-कोष में वेतन देयक जमा कर दिया जाए. डीडीओ अपने घरों से ही साइबर ट्रेजरी के लिए वेतन देयक जमा करेंगे. राज्य शासन के इस निर्देश के बाद यह तय है कि कोरोना कर्मचारियों की सैलरी में लेटलतीफी की वजह नहीं बनेगा.
संचालक कोष लेखा एवं पेंशन महादेव कावरे ने आज यह निर्देश जारी किया है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि डीडीओ के वेतन देयर जमा करने के साथ ही कोषालय अधिकारी शीघ्र ही सैलरी का भुगतान संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाए. दरअसल डीडीओ की ओर से हर माह 25 तारीख तक वेतन देयक ई कोष के जरिए अपलोड कर दिया जाता है. नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने की वजह से अप्रैल माह की सैलरी में आमतौर देरी होती है. राज्य शासन ने अपने निर्देश में कहा है कि देरी ना हो, लिहाजा साइबर ट्रेजरी साफ्टवेयर में रिमोट लागिन के जरिए वेतन देयक अपलोड कर दिया जाए, जिससे सभी कर्मचारियों को वक्त पर सैलरी का भुगतान किया जा सके.