नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने निर्धारित समय से सप्ताहभर बाद आज याने आठ अगस्त को केरल में मानसून की दस्तक की घोषणा कर दी है. इसके पहले मौसम विभाग ने 4 जून को मानसून के केरल में दस्तक देने की संभावना जताई थी.
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, पूरे लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल, तमिलनाडु दक्षिण, कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों, मन्नार की खाड़ी और दक्षिण-पश्चिम के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ गया है.
1 जून तक केरल पहुंच जाता है मॉनसून
दक्षिण पश्चिम मॉनसून आम तौर पर केरल में 1 जून तक पहुंच जाता है. लेकिन समय पर दस्तक नहीं देने पर विभाग ने चक्रवात ‘बिपारजॉय’ को वजह बताया था. पिछले 150 वर्षों में केरल में मॉनसून की शुरुआत की तारीख भिन्न रही है, जो 1918 में समय से काफी पहले 11 मई को और 1972 में सबसे देरी से 18 जून को आया था.