रोहित कश्यप, मुंगेली। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा. यह पुरस्कार 19 दिसंबर को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सालाना पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में दिया जाएगा.
बता दें कि भारत सरकार की विशेष टीम ने देश मे मनरेगा प्रोजेक्ट पर काम चल रहे जिलों का दौरा कर मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण किया गया था. जिसके बाद देश भर से 15 जिलों का नेशनल अवार्ड के लिए चयन किया गया. जिनमे छतीसगढ़ से एकमात्र मुंगेली जिला शामिल है.
जिले के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने मनरेगा प्रोजेक्ट में काम कर रही टीम के साथ-साथ प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से मनरेगा के कार्यो में सहयोग करने वाले जिलावासियों को बधाई देते हुए आभार जताया है. और भविष्य में भी इसी ऊर्जा और गति से काम करने की बात उन्होंने कही है.
लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए मुंगेली कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बताया कि जल संरक्षण ,जल संवर्धन एवं नरवा गरवा घुरुवा बाड़ी योजना में जिले की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इसी का प्रतिफल है कि हमारी टीम को भारत सरकार द्वारा मनरेगा के नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. निश्चित तौर पर इससे टीम की ऊर्जा बढ़ेगी और आगे भी इसी गति से काम किया जाएगा.