अमेरिकी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने यूजर्स को बड़ी राहत दी है. दुनिया के सबसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म में से एक नेटफ्लिक्स ने मंथली प्लान की कीमत में कटौती करने का फैसला किया है. यानी अब पॉपुलर शो और वेब सीरीज देखने के लिए लोगों को कम पैसे खर्च करने होंगे. कंपनी अलग-अलग प्राइस, फीचर्स और डिवाइस के आधार पर कई तरह के प्लान ऑफर करती है.
OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स लोगों को पासवर्ड साझा न करने के लिए मोटिवेट करने को लेकर अपने सस्ते ऐड-सपोर्ट प्लान के साथ अधिक फीचर्स और बेहतर रिज़ॉल्यूशन (resolution) पेश करने की योजना बना रहा है. बता दें कि पिछले साल नेटफ्लिक्स यूजर्स की संख्या बड़ी गिरावट आई थी। इससे निराश कंपनी ने यूजर्स को बढ़ाने के लिए नए-नए उपाय अपनाये थे. अब इसी कड़ी में कंपनी की तरफ से सस्ते में नेटफ्लिक्स प्लान लॉन्च किए जा सकते हैं. साथ ही सस्ते ऐड सपोर्ट प्लान लॉन्च किए जा सकते हैं.
नेटफ्लिक्स को हुआ जबरदस्त फायदा
Netflix के एक साल पहले की तिमाही में 2 लाख सब्सक्राइबर्स कम हो गए थे. हालांकि साल 2022 की दूसरी छमाही में सब्सक्राइबर्स ग्रोथ बढ़ गई. हालांकि यह रफ्तार काफी कम थी. इसके बाद कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग फीचर पेश किया. कंपनी का कहना था कि 100 मिलियन लोग बिना सब्सक्रिप्शन के नेटफ्लिक्स इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बाद कंपनी के यूजर बेस में इजाफा हुआ है. इसकी एक वजह ऐड सपोर्टेड सस्ते प्लान भी रहे हैं. इसके बाद कंपनी को साल 2022 के जून माह में करीब 10 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. इनसाइडर इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स का इस साल विज्ञापन राजस्व 770 मिलियन डॉलर हो सकता है. यह संख्या 2024 में बढ़कर 1.9 बिलियन डॉलर हो जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक