रायपुर। नमक को लेकर पूरे प्रदेश में मचे हाहाकार के बीच सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब एपीएल कार्डधारियों को भी राशन दुकानों से नमक मिलेगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर आदेश को साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी. विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार सोनी द्वारा संचालनालय के आयुक्त सह संचालक और नान के प्रबंध संचालक को जारी आदेश में राज्य के सभी एपीएल राशनकार्ड धारकों को नमक वितरण के लिए कार्रवाई करने को कहा है.

लॉकडाउन के दौरान बनी परिस्थितियों का जिक्र करते हुए विशेष सचिव ने लिखा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एपीएल कार्डधारकों को एक जून से 10 रुपए प्रति किलो की दर से अधिकतम दो किलो दिए जाने का पात्र निर्धारित किया गया है. इस तरह से एपीएल कार्डधारक हर महीन दो पैकेज नमक का उठाव राशन दुकान से कर सकते हैं.