रायपुर। नमक को लेकर पूरे प्रदेश में मचे हाहाकार के बीच सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब एपीएल कार्डधारियों को भी राशन दुकानों से नमक मिलेगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर आदेश को साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी. विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार सोनी द्वारा संचालनालय के आयुक्त सह संचालक और नान के प्रबंध संचालक को जारी आदेश में राज्य के सभी एपीएल राशनकार्ड धारकों को नमक वितरण के लिए कार्रवाई करने को कहा है.
अब प्रदेश में एपीएल राशनकार्ड धारकों को भी दिनांक 01-06-2020 से 10 रुपए प्रति किलो की दर से नमक आवंटित किया जाएगा। pic.twitter.com/fxj4Z50Zs3
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 13, 2020
लॉकडाउन के दौरान बनी परिस्थितियों का जिक्र करते हुए विशेष सचिव ने लिखा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एपीएल कार्डधारकों को एक जून से 10 रुपए प्रति किलो की दर से अधिकतम दो किलो दिए जाने का पात्र निर्धारित किया गया है. इस तरह से एपीएल कार्डधारक हर महीन दो पैकेज नमक का उठाव राशन दुकान से कर सकते हैं.