रायपुर। आम लोगों को राहत देने पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. अब गाड़ी से जुड़े दस्तावेजों की ईृकॉपी या सॉफ्टकॉपी भी जांच के दौरान मान्य होगी. दस्तावेजों के लिए अब भौतिया या हार्ड कॉपी प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं होगा.

विशेष पुलिस महानिदेशक आरके विज ने आमजन के हित में प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किया है. इसमें गाड़ी से जुड़े दस्तावेजों की ई कॉपी या सॉफ्ट कॉपी को जांच के दौरान मान्य बताते हुए दस्तावेज की भौतिक या हार्ड कॉपी मांगकर वाहनचालकों को परेशान नहीं करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही अब ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और प्रदूषण सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेजों की ई कॉपी भी मान्य होगी. कई बार कागजी डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने पर भी ट्रैफिक पुलिस चालान की कार्रवाई करती रही है, जिससे आम लोगो को खासी परेशानी होती थी. इस परेशानी को दूर कर दिया गया है.