राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपालविसयों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल के लोगों को मेट्रो में 10 दिन फ्री सफर का मौका मिल सकता है। शुरू के 10 दिन किराया फ्री हो सकता है। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन का किराया 20 रुपए हो सकता है, वहीं एक लाइन का किराया 80 रुपए हो सकता है।

एमपी वालों हो जाओ सावधान! न्यूनतम तापमान में आई गिरावट, 9 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से होगी बर्फबारी-बारिश

फेयर सिलेक्शन कमेटी तय करेगी किराया

दरअसल कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की एनओसी मिलते ही भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर में कमर्शियल रन की तैयारी अंतिम चरण में है। मेट्रो कॉरपोरेशन ने मेट्रो का किराया (फेयर) तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेट्रो किराया तय करने की जिम्मेदारी फेयर सिलेक्शन कमेटी को दी गई है।

शादियों में फिजूलखर्ची पर उमा भारती ने उठाए सवालः नेताओं को दी नसीहत, बोलीं- तुम्हारी तो वैसे ही इज्जत

इंदौर मेट्रो मॉडल को अपनाया जाएगा

भोपाल में किराया निर्धारण के लिए इंदौर मेट्रो मॉडल को अपनाया जाएगा। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच सफर करने के लिए अधिकतम 20 रुपए तक किराया हो सकता है। पूरी ऑरेंज लाइन (एम्स से करोंद) की दूरी तय करने के लिए यात्रियों को अधिकतम 80 रुपए तक अदा करने पड़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H