नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन ईजाद करने से लेकर किसी देश की औपचारिक अनुमति हासिल वाली पहली कंपनी फाइजर अब भारत में अपनी वैक्सीन लाने की तैयारी कर रही है. ब्रिटेन और बहरीन में कोरोना वैक्सीन के लिए अनुमति मिलने के बाद अब कंपनी ने भारत में आपात इस्तेमाल के लिए सरकार से अनुमति मांगी है.
जानकारी के अनुसार, फाइजर कंपनी की भारतीय इकाई ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से कोविड-19 की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए 4 दिसंबर को आवेदन दिया है. इसमें फाइजर-बायोटेक कंपनी ने भारत में कोरोना वैक्सीन के आयात और लोगों तक इसे पहुंचाने की मंजूरी देने की मांग की है.
बता दें फाइजर द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन के भारत में निर्माण को लेकर चर्चा होती रही है. कंपनी ने पहले भी कहा था कि परिस्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा. दरअसल, फाइजर ने जो वैक्सीन विकसित की है, उसके लिए उच्च स्तरीय कोल्ड स्टोरेज चेन की जरूरत है. संभवतः यही वजह है कि फाइजर भारत में बी या सी कैटेगरी के शहरों तक जाने की बजाए केवल मेट्रो तक ही वैक्सीन के इस्तेमाल सीमित रखे.