शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में 79 हजार पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरु होगी। पिछले सत्र तक 72 हजार 500 अतिथि शिक्षक थे। विभाग द्वारा इनके लिए तय किए गए प्रावधान के अलावा विषय और कक्षा में 30% रिजल्ट वालों को दोबारा नहीं रखा जाएगा।

बता दें कि मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की 70 हजार पद खाली है। स्कूल में शिक्षक के लिए तीनों वर्ग के शिक्षकों की रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक काम करेंगे। पसंदीदा स्कूल में सेवा देने के लिए च्वॉइस की सुविधा भी सरकार देगी। इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर स्कूल विकल्प का चयन होगा। हर माह में 07 तारीख को अतिथि शिक्षकों को मानदेय मिलेगा। प्रदेश के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को रखने के लिए रिक्त पदों को जीएफएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा।

इंदौर में आरएसएस संपर्क विभाग की बैठकः 4 दिनों तक चलेगा मंथन, 150 से ज्यादा पदाधिकारी होंगे शामिल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m