उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए रेलवे की तरफ से पंजाब से तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। रेलवे की ओर से कुंभ मेला के लिए बढ़ रही अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए माता वैष्णो, अमृतसर और फिरोजपुर से ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। देवी कटड़ा–फाफामऊ, अमृतसर-फाफामऊ और फिरोजपुर कैंट-फाफामऊ के बीच आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाई जा रही है।
रेल अधिकारियों के मुताबिक आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 04613 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ के लिए 18 फरवरी तथा 23 फरवरी (02 ट्रिप) को चलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04613 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से सुबह 03:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:25 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04614 फाफामऊ से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए 19 फरवरी तथा 24 फरवरी (02 ट्रिप) को चलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04614 फाफामऊ से शाम 19:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 22:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
मार्ग में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन शहीद कप्तान तुषार महाजन, जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, रूड़की, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
अमृतसर से रात को चलेगी ट्रेन
इसी तरह, आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 04662 अमृतसर से फाफामऊ के लिए दिनांक 20 फरवरी (01 ट्रिप) को अमृतसर से रात्रि 20:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 19:00 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में, यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन (04661) 22 फरवरी (01 ट्रिप) को फाफामऊ से सुबह 06:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
ये रहेंगे स्टॉपेज
मार्ग में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, सरहिन्द, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, देवबंद, मुजफरनगर, मेरठ सिटी, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
फिरोजपुर से दोपहर में चलेगी ट्रेन
इसके अलावा आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 04612 फिरोजपुर कैंट से फाफामऊ के लिए दिनांक 08 फरवरी तथा 22 फरवरी (02 ट्रिप) को चलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04612 फिरोजपुर कैंट से दोपहर 13:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04611 फाफामऊ से फिरोजपुर कैंट के लिए दिनांक 09 फरवरी तथा 23 फरवरी (02 ट्रिप) को चलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04611 फाफामऊ से शाम 19:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 16:45 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।

ये रहेंगे स्टॉपेज
मार्ग में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन फरीदकोट, कोटकापुरा, बठिंडा, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन इलाके में आज शीतलहर चलने की संभावना, अगले दो दिनों में 3 डिग्री गिरेगा पारा
- Bihar Weather Report: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, पटना का तापमान पांच डिग्री लुढ़का, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके वाली ठंड
- MP Morning News: बिहार दौरे पर सीएम डॉ मोहन, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भरेंगे हुंकार, पचमढ़ी में राहुल गांधी, राजधानी के कई इलाकों में बत्ती रहेगी गुल, भोपाल में श्री राम कथा और मुशायरे का आयोजन
- National Morning News Brief: डायबिटीज-मोटापे से जूझ रहे लोगों की अमेरिकी में NO ENTRY; गृहयुद्ध की आग में जल रहे माली में 5 भारतीय मजदूरों का अपहरण; जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर; अब जीवन भर पाकिस्तान के फील्ड मार्शल रहेंगे असीम मुनीर
- 9 नवंबर का इतिहास : जर्मनी में गणतंत्र की घोषणा… कंबोडिया को फ्रांस से मिली आजादी… उत्तराखंड बना देश का 27वां राज्य… जानिए अन्य महत्पूर्ण घटनाएं
