शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पेंशन की मांग को लेकर बिजली कर्मचारी आज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बिजली कंपनी ने बिजली कर्मचारियों का संगठन यूनाइटेड फोरम की मांग मान ली है। अब बिजली कर्मचारियों के ट्रांसफर ऑनलाइन हो सकेंगे।

जानकारी के अनुसार बिजली कर्मचारियों का संगठन यूनाइटेड फोरम की मांग पूरी हो गई है। कर्मचारी 15 अक्टूबर तक ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे।इस संबंध में 8 सितंबर को प्रबंध संचालक (MD) के साथ बैठक हुई थी। बैठक में एमडी ने ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का आश्वासन दिया था। अब अधिकारी, कर्मचारियों, लाइन स्टॉफ, संविदाकर्मी के ट्रांसफर सिर्फ ऑनलाइन होंगे। ट्रांसफर नीति मध्य क्षेत्र कंपनी के अंतर्गत आने वाले अधिकारी कर्मचारियों के लिए होगी।

Read More: एमपीः पेंशन की मांग को लेकर बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन आज, हेलमेट नहीं लगाने वालों के खिलाफ अभियान, एमपी में फिर बदलेगा मौसम, अलर्ट जारी

कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि इस नई व्यवस्था से कंपनी के कार्मिक विभिन्न दफ्तरों में जाए बिना आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में दिए गए विकल्प स्थानों पर अपना स्थानांतरण करा सकेंगे।

रेत माफिया के हौसले बुलंद: पुलिस के साथ हाथापाई कर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गया मालिक, केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus