धमतरी। कोरोना काल मे लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मी भी अब संक्रमित हो रहे हैं । ऐसे में उनका मनोबल न गिरे इसके लिए जिले की एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर ने अच्छी पहल की है। महिला सूबेदार का मनोबल बढ़ाने एडिशनल एसपी अपनी टीम की के साथ उनके घर पहुंच गई और गाना गाकर उनका मनोबल बढ़ाया ।
हाल ही में धमतरी में पदस्थ महिला सूबेदार कोरोना संक्रमित हो गई हैं । वो घर मे अकेली ही रहती है ऐसे में उनका मनोबल गिरना स्वाभाविक है। यही वजह है जिले के एडिशनल एसपी और उनकी टीम महिला सूबेदार के घर पहुंची और गाना गा कर उनका मनोबल बढ़ाया ।
आरक्षक का मनाया जन्मदिन
जिले के कुरूद थाने में पदस्थ आरक्षक हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए हैं । इसके चलते वो घर पर ही होम आइसोलेट है। आरक्षक का आज जन्मदिन जब इस बात का पता एडिशनल एसपी को चला तो वो अपने दलबल के साथ केक लेकर आरक्षक के घर ही पहुंच गई और केक कटवाकर आरक्षक का जन्मदिन मनाया ।इस दौरान कुरूद थाने के पुलिसकर्मी मौजूद थे ।
एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर का कहना है कि परस्थिति चाहे कैसी भी हो हमारे जवान ही हमारी ताकत हैं । धमतरी पुलिस परिवार हमेशा अपने जवानों के साथ हैं।
इधर वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया में लोग जमकर धमतरी पुलिस की तारीफ कर रहे हैं । जिले की पुलिस ने अपने साथियों का मनोबल बढ़ाने जो काम किया है उसकी तारीफ तो बनती ही है ।
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wXvZv6TTwxU[/embedyt]