अखिलेश जायसवाल,रायपुर। साल 2019 को अब अलविदा कहने वाले हैं, कुछ ही घंटे बाद नया साल लग जाएगा. इस साल छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसी अपराध की घटनाएं हुईं, जो सुर्खियां बन गई. ये खबरें सिर्फ प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश में भी चर्चा का विषय बना रहा. दिल दहला देने वाली इन वारदातों ने सबको झकझोर कर रख दिया. कई ऐसे पुराने मामले सुलझाए गए हैं, जो सालों से चर्चित था. चलिए आपको बताते हैं छत्तीसगढ़ की क्राइम की 15 बड़ी खबरों के बारे में…

दो सगीं बहनों की हत्या

Manjulata Sidar and Manisha Sidar

राजधानी रायपुर के टिकरापारा के गोदावरी नगर में 10 दिसंबर की सुबह निजी हॉस्टल में घुसकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया. आरोपी व प्रेमी सैफ खान ने सगी बहनें मंजूलता सिदार और मनीषा सिदार की अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. बाद में पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों बहने रायगढ़ की रहने वाली थी और रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रहीं थी. इस वारदात को आरोपी सैफ ने टिक टॉक वीडियो किसी अन्य युवक के साथ बनाने की वजह से अंजाम दिया था. मंजू सिदार के साथ सैफ का प्रेम संबंध भी था और दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली थी.

                                                                                                       महिला की हंसिये से वार कर हत्या

korba women murder

कोरबा जिले में छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के एक आरोपी ने 7 दिसंबर को महिला पर हंसिए से कई ताबड़तोड़ वार किया था. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आरोपी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था. वह महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर भी वायरल कर चुका था. हालांकि पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था.

 

अंधाधुंध फायरिंग में ITBP के 6 जवानों की मौत

ITBP Jawans

नारायणपुर जिले में आईटीबीपी के एक जवान ने अपने साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. जिसमें 6 जवानों की मौत हो गई है. जिस जवान ने फायरिंग की थी उसने खुदकुशी भी कर ली थी. घटना 3 दिसंबर को कडेनार स्थित आईटीबीपी के कैंप में हुआ था. मृतकों में हेड कॉन्सटेबल महेंद्र सिंह, कॉन्सटेबल दलजीत सिंह, कॉन्सटेबल सुरजीत सरकार, कॉन्सटेबल रहमान, कॉन्सटेबल विश्वरूप महतो और कॉन्सटेबल बृजेश एसी शामिल हैं. मामले की अभी जांच चल रही है किस वजह से उसने ऐसी वारदात को अंजाम दिया है.

                                                                टेपकांड मामले में लिया गया वॉयस सैंपल

Manturam Pawar and Feroze Siddiqui

छत्तीसगढ़ की चर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामले में 3 दिसंबर को मुख्य आरोपी व तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पवार और मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी ने 4 दिसंबर को अपना वॉयस सैंपल एसआईटी को दिया. एसआईटी की टीम दोनों ऑफिस से मेकाहारा लेकर गई, जहां ईएनटी विभाग में उसकी आवाज का सैंपल लिया गया. फिरोज ने कहा था कि उसने रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता को कॉल किया था. उन्होंने ही रमन सिंह से बात कराई थी.

सिरपुर में दो बच्चों की डूबने से मौत

Khushdeep Sandhu – Aman Shukla

रायपुर के टाटीबंध स्थित भारतमाता स्कूल के दो छात्रों की महासमुंद के सिरपुर में 30 नवंबर को डूबने से मौत हो गई. पिकनिक बनाने गए 9वीं के दो छात्रा खुशदीप संधु (15 वर्ष) और अमन शुक्ला (14 वर्ष) नहाने वक्त डूब गए थे. इन दोनों की मौत के बाद बहुत बवाल हुआ था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना के बाद परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किया. वहीं सीएम ने स्कूली बच्चों को पिकनिक पर ले जाने पर रोक लगा दिया है.

          बॉडी बनाने की चाहत में संदीप की गई जान

Bodybuilder Sandeep Thakur

रायपुर के संदीप ठाकुर की बॉडी बिल्डर बनने के जुनून में लिए गए हाई डोज इंजेक्शन और प्रोटीन पाउडर की वजह से 26 नवंबर को मौत हो गई थी. शहर के एक जिम में बॉडी बिल्डर बनने का सपना संजोए संदीप प्रतिदिन ट्रेनर के कहने पर हाई डोज इंजेक्शन और प्रोटीन पाउडर लिया था. इलाज के दौरान कोमा में चला गया और मौत हो गई थी. घटना के बाद से प्रदेश भर में हडकंप मचा गया था. सीएम भूपेश के निर्देश के बाद सभी जिमो में इंजेक्शन और प्रोटीन पाउडर देने पर रोक लगा दी गई. जिम के लिए नियम भी बनाया गया है.

सारकेगुडा फर्ज़ी मुठभेड़

Sarkeguda fake encounter

बीजापुर जिले के सारकेगुड़ा में जून 2012 को जवानों ने फायरिंग कर 17 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया था. जिसे न्यायिक जांच आयोग ने नवंबर में फर्जी करार दिया है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जवानों ने 17 निर्दोष आदिवासियों की नृशंस हत्याएं की थी. इस मामले में प्रदेश भर में काफी सियासत भी हुआ. काफी दिनों तक नेशनल सुर्खियों में बना रहा.

 

                             चर्चित अंजलि-इब्राहिम मामला

anjali-ibrahim

छत्तीसगढ़ की चर्चित अंजलि-इब्राहिम मामले में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद 20 नवंबर को सखी सेंटर से अंजलि जैन की रिहाई की गई. अंजली को मर्जी के अनुसार उसके पति आर्यन आर्य को सौंपा गया. बता दें कि 25 फ़रवरी 2018 को रायपुर के आर्य मंदिर में दोनों ने शादी कर ली थी. 9 महीने बाद अंजलि सखी सेंटर से कैद थी.

सिमी आतंकी की गिरफ्तारी


Terrorist Azharuddin alias Azhar

प्रतिबंधित संगठन सिमी के फरार आतंकवादी अजहरूद्दीन उर्फ अजहर (उम्र 32) को रायपुर पुलिस ने हैदराबाद से 12 अक्टूबर को गिरफ्तार किया. यह आतंकी पिछले 6 वर्षों से फरार था और पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी थी. बता दें कि साल 2013 में बोधगया और पटना में हुए बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी सिमी के आतंकियों ने ली थी. इस मामले में पुलिस ने 18 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. यह फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया.

           गनमैन ने कारोबारी को मारी गोली

Kapil Kakkar

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में स्थित पचमढ़ी में बाइक राइडिंग के लिए गए रायपुर के कारोबारी कपिल कक्कड़ की 28 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाइक राइडर्स टीम की पार्टी में निजी गनमैन को पार्टी में लाने को लेकर दुर्ग के ठेकेदार हनी उर्फ हरसिमरन सिंह से विवाद हुआ था. जिसके बाद गनमैन धर्मपाल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कपिल की गोली मार कर हत्या कर दी थी. देशभर के बाइक राइडर पार्टी में शामिल हुए थे.

अमित जोगी को एक महीने जेल में रहना पड़ा

AMIT-JOGI

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व जेसीसीजे प्रमुख अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को चुनावी हलफनामें में जन्म स्थान को लेकर गलत सूचना देने के आरोप में बिलासपुर पुलिस ने 3 सितंबर को गिरफ्तार किया था. बीजेपी नेत्री समीरा पैकरा ने पेंड्रा थाने में शिकायत किया था, जिसके बाद एक महीने तक गौरेला के गोरखपुर जेल में अमित जोगी को रखा गया था. 4 अक्टूबर को जेल से रिहा हुए थे. इस दौरान अमित जोगी की कई बार तबियत भी बिगड़ी. यह खबर नेशनल सुर्खियां भी बना था.

 

                             कथित ब्लैकमेलिंग और हनीट्रैप


Blackmailing case

राजधानी रायपुर में कथित ब्लैकमेलिंग मामले में पंडरी पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उस पर व्यापारी चेतन शाह ने कथित हनीट्रैप-ब्लैकमेल और 50 लाख वसूली का आरोप लगाया था. अभी वह हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर है. अब युवती जेल से बाहर आने के बाद कारोबारी चेतन शाह पर रेप का आरोप लगाया है. खम्हारडीह थाने और एसपी के पास उसने शिकायत की है, लेकिन कार्रवाई नहीं करने का पुलिस पर आरोप लगाया है. साथ ही कार्रवाई की मांग की है. यह केस भी काफी चर्चित रहा है.

 

सूदखोर रूबी तोमर और गुर्गे गिरफ्तार

Ruby Tomar

करणी सेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी तोमर, उसके भाई रोहित तोमर समेत गुर्गों को पुलिस ने अप्रैल में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन पर मारपीट, अवैध वसूली और ब्लैकमेल कर धमकाने समेत आधा दर्जन मामले थाने में दर्ज है. राजधानी में सूदखोरी की आड़ में मसल्स पावर का इस्तेमाल कर कर्जदारों से मूलधन से कई गुना रकम वसूला करते थे.

                                                                                        चर्चित मॉडल आंचल यादव हत्याकांड

Model anchal yadav

धमतरी की चर्चित मॉडल आंचल यादव की हत्या 25 मार्च को उसके ही छोटे भाई सिद्धार्थ और मां ममता ने कर दी थी. मौत की वजह आंचल के कपड़े पहनने के तौर-तरीके और अलग-अलग लोगों से दोस्ती था. पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार अप्रैल में गिरफ्तार किया था. बता दें कि आंचल 2012-13 मई में उस समय चर्चा में आई थी जब रायपुर पुलिस ने धमतरी पहुंच कर उसे घर से गिरफ्तार किया था. यह पूरा मामला ब्लैकमेलिंग कर रुपए ऐंठने का था.

                                                                        गोदावरी देवी की हत्या की फाइल बंद

shiv_dahariya_mother_murder

राजधानी से लगे सेजबहार थाना क्षेत्र के छछानपैरी गांव में तीन साल पहले हुई गोदावरी देवी की हत्या की फाइल अब हमेशा के लिए बंद हो गई है. दरअसल हत्याकांड के एक मात्र चश्मदीद गवाह मंत्री शिव डहरिया के पिता आसाराम डहरिया 81 वर्षीय की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. हत्याकांड का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. 11 जून 2016 की रात छछानपैरी गांव में मंत्री शिव डहरिया की मां गोदावरी देवी की निर्मम हत्या हुई थी.

 

इसे भी पढ़ें- अलविदा 2019… इन्होंने भी छोड़ दिया हमारा साथ, अब केवल यादों में हैं बसे…