वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर जिला पुलिस के लिए वर्ष 2023 कई मायनों में खास रहा. निजात अभियान के दौरान आईपीसी के पंजीबद्ध अपराधों में 20 प्रतिशत की कमी आई, वहीं अन्य मामलों में भी इस दौरान कमी देखने को मिली. इसे भी पढ़ें : ड्राइवर यूनियन की हड़ताल : हिट एंड रन को लेकर बने कानून का विरोध तेज, स्कूल बस और मालवाहक गाड़ियों को रोक रहे प्रदर्शनकारी

बिलासपुर जिले में अपराध को लेकर एसपी संतोष सिंह ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में कुल 12902 अपराध पंजीबद्ध किए गए, जिनमें केवल 931 अपराध लंबित है. इसी तरह से हत्या के कुल 37 अपराध पंजीबद्ध हुए, जिसमें 34 निराकृत, वहीं प्रकरण 3 लंबित हैं.

इसे भी पढ़ें : अयोध्या के महाभंडारा में चावल के साथ छत्तीसगढ़ की सब्जी भी परोसी जाएगी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर दी जानकारी…

एसपी सिंह ने बताया कि जिले में वर्ष 2023 में मारपीट में 10 प्रतिशत, चाकूबाजी में 57 प्रतिशत, आर्म्स एक्ट में 8 प्रतिशत, हत्या के प्रकरण में 47 प्रतिशत, हत्या के प्रयास में 64 प्रतिशत, चोरी में 23 प्रतिशत, बलात्कार में 35 प्रतिशत, छेड़छाड़ एवं यौन उत्पीड़न में 41 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें : नए साल का उल्लास बढ़ाने NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम आपके लिए लेकर आए ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’, जानिए कहां-कहां मिलेंगे Free Pass…

संतोष सिंह ने बताया कि नशे पर शिकंजा कसने के लिये 174 एनडीपीएस के मामले दर्ज किए गए, जिसमें 240 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं 1 करोड़ रुपए से अधिक का नशीला पदार्थ जब्त किया गया. आबकारी एक्ट के तहत 4519 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 659 आरोपियों को गैर जमानती धारा में जेल की सजा हुई.