राजकुमार दुबे, कांकेर। 2018 में रेल सेवा प्रारंभ होने के बाद पहली बार सीमेंट लेकर मालगाड़ी भानुप्रतापपुर पहुंची, जिसकी पूजा-अर्चना के बाद रैक पॉइंट पर लगाकर अनलोडिंग प्रारंभ कराई गई. इलाके अब विकास की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
पहली बार पहुंची मालगाड़ी को देखने ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचे हुए थे. रेलवे विभाग के अधिकारी और सीमेंट लेकर पहुंची गाड़ी के साथ सीमेंट कंपनी के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे. उन्होंने रैक का पूजन अर्चन किया और अनलोडिंग कराई.
इस क्षेत्र में रेलवे की यह सुविधा प्रारंभ होने से क्षेत्र के बड़े तबके को रोजगार का अवसर प्रदान होगा. दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले श्रमिकों को एक रोजगार का नया साधन रेलवे और प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध कराया गया है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों के जीवन यापन की समस्या दूर होगी.
वहीं इस क्षेत्र में परिवहन कर्ताओं को भी परिवहन परिवहन करने के लिए एक काम मिल गया है, जिससे इस क्षेत्र में विकास की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
बता दें कि भानुप्रतापपुर से राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर और कोंडागांव जिले तक पहुंच बड़ी आसानी से हो जाती है, जिससे लगभग उत्तर बस्तर और राजनांदगांव के जिले के कुछ क्षेत्र में माल पहुंचाने में सुगमता होगी. कम समय में सुरक्षित रूप से इस क्षेत्र में सामान पंहुचाया जा सकेगा.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक