विकास कुमार/सहरसा। सहरसा जंक्शन स्थित माल गोदाम के पास बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मालगाड़ी की अंतिम बोगी शंटिंग के दौरान अचानक पटरी से उतर गई (डिरेल)। सौभाग्यवश बोगी पलटी नहीं, जिससे एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कुछ दूरी तक रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रैक पर तीन से चार घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
राहत कार्य शुरू किया
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। पटरी से उतरी बोगी को तकनीकी टीम की मदद से ट्रैक पर वापस लाया गया, जिसके बाद ट्रैक को दुरुस्त कर परिचालन बहाल किया गया।
DRM भी मौके पर पहुंचे
घटना की गंभीरता को देखते हुए समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव स्वयं सहरसा जंक्शन पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बन रहे भवन और स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया।
जांच समिति गठित
डीआरएम ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जिसमें हेडक्वार्टर डीएसओ, एओएम (सेफ्टी), एएसटी, असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर और एसीएम को शामिल किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि जांच रिपोर्ट शीघ्रता से तैयार की जाए, और जो भी कर्मचारी दोषी पाए जाएँ, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस दौरान स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव, डीसीआई संजय कुमार, और ओम कंस्ट्रक्शन के राजेश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
कैसे हुई घटना
सूत्रों से जानकारी रेलवे सूत्रों के अनुसार, माल गोदाम के पास रैक पॉइंट पर एक मालगाड़ी से सीमेंट अनलोड करने के बाद, ट्रेन को लाइन नंबर 5 से शंटिंग नेक ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन की अंतिम बोगी का 3/4 चक्का और एक्सल अचानक डिरेल हो गया। बताया जा रहा है कि बेपटरी बोगी लगभग 50 मीटर तक ट्रैक पर घसीटती चली गई, जिससे पटरी को आंशिक क्षति पहुंची। फिलहाल स्थिति सामान्य, पर रेलवे की साख पर सवाल
हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बार-बार होने वाले ऐसे हादसे रेलवे की तकनीकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे को अपने शंटिंग और ट्रैक निरीक्षण प्रणाली को और अधिक सख्त और सतर्क बनाने की आवश्यकता है।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें