लुधियाना. फिरोजपुर रेलवे ट्रैक पर मुल्लापुर रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी ट्रेन के डिब्बी पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया । पता चलते ही आला अधिकारियों को सूचित किया गया।
पता चलते ही लुधियाना रेलवे स्टेशन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के साथ साथ इंजीनियरिंग व अन्य विभागों की टीमें मौके पर पहुंच गई । जिन्होंने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे यातायात को बहाल कर दिया।
इस दौरान 2 पैसेजर ट्रेनें व 2 मालगाडियां लेट हो गई । पैसेंजर ट्रेन में सवार यात्रियों को करीब 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ा । मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर ट्रैक पर मुल्लापुर के निकट रेलवे ट्रैक की मुरम्मत का काम चल रहा था । जिस पर डीएम ट्रेन लोहे के गार्डर व अन्य मैटीरियल की सप्लाई कर रही थी । इस दौरान इस ट्रेन के अगले दो चक्के पटरी से उतर गए । इस दौरान लुधियाना से फिरोजपुर की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन को बद्दोवाल के निकट रोक दिया गया और उधर से लुधियाना आ रही ट्रेन को भी बीच रास्ते में रोक दिया गया । जब कि अन्य दो मालगाड़ियों को अलग अलग स्थानों पर रोका गया ।
उक्त हादसा 4 बजे के करीब हुआ और 7 बजे के बाद रेलवे ट्रैक को चालू कर दिया गया । हादसे की सूचना स्थानीय अधिकारियों की तरफ से आला अधिकारियों को दी गई है । जिन्होंने इस मामले को लेकर टीम को रिपोर्ट बना कर भेजने के लिए कहा गया है । पैसेंजर टेन में सवार यात्रियों को 3 घंटे तक ट्रेन चलने का इंतजार करना पड़ा । यात्रियों ने बताया कि कुछ यात्री बद्दोवाल से उतर कर ही बस पकड़ने के लिए चले गए । ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि वह बार बार पूछने पर भी अधिकारी उचित जानकारी नहीं दे रहे थे ।
- महाकुंभ क्षेत्र में आग के तांडव के बाद दिख रही राख ही राख, देखें आग लगने और उसके बाद की भयानक तस्वीरें
- सिंधिया के नाम पर चाचा-भतीजे ने किया कांड, फर्जी लेटर हेड लगाकर कंट्रोल दुकान पर किया कब्जा
- VIDEO: जादुई गेंद, अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया हैरान, क्रिकेट मैदान पर दिखा गजब नजारा
- Jodhpur Crime News: ये कैसा चोर! घर की तिजोरी से जेवर-नकदी चोरी चाबी तय स्थान पर रख गया चोर
- Rajasthan News: पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जोशी से जुड़ा मामला, हुई जेल