शब्बीर अहमद, भोपाल। उत्तर मध्य रेलवे ( North Central Railway)  आगरा मंडल के मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर भूतेश्वर-वृंदावन के मध्य मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इसके कारण भोपाल से होकर आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए आज परेशानी हो सकती है। ट्रेन हादसे के कारण आज नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी ट्रेन दोनों तरफ से रद्द कर दी गई है।  वहीं हजरत निजामुद्दीन कन्याकुमारी एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन विशाखापट्टनम एक्सप्रेस भी केंसिल कर दिया गया है। 10 ट्रेन के रूट में भी परिवर्तन किया गया है। 

इसे भी पढ़ेः सिंधिया को हराने वाले बीजेपी सांसद केपी यादव का छलका दर्दः ‘महाराज’ समर्थकों पर पार्टी का माहौल खराब कराने का लगाया आरोप, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा पत्र वायरल

पश्चिम मध्य रेलवे ( West Central Railway) के भोपाल रेल मंडल ( Bhopal Railway Division)  ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के चलते गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर भूतेश्वर-वृंदावन के मध्य मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के चलते यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इसके कारण आज इस मार्ग होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है। वहीं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेः केपी यादव के ‘लेटर बम’ पर सियासत तेजः भाजपा में गुटबाजी पर कांग्रेस ने कसा तंज, अवनीश बुंदेला बोले- अटल जी की पार्टी को सिंधिया के सामने गिरवी रख दिया गया है

निरस्त की गई ट्रेनें

  •  गाड़ी संख्या 12002/12001 नई दिल्ली-रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दोनों दिशाओं को निरस्त कर दिया गया है।
  • गाड़ी संख्या 12642 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन विशाखापत्तनम एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इसे भी पढ़ेः एमपी में इस साल धान की बंपर खरीदीः प्रदेश के 8 लाख 33 हजार किसानों ने 45 लाख 43 हजार टन धान बेचा, मध्यप्रदेश ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड 

परिवर्तित मार्ग से होकर चलाई जा रही ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस वाया गजियाबाद-अलीगढ़ जंक्शन-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर गन्तव्य के लिए चलाई जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 12721 हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12919 डॉ.अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस, 12979 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22691 वेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12085 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-एत्मादपुर-मितावली-गाजियाबाद होकर
  • गाड़ी संख्या 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 12650 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22686 चंडीगढ़-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर गन्तव्य के लिए चल रही है

गन्तव्य के लिए चल रही है

  • गाड़ी संख्या हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-टुंडला-गाजियाबाद होकर गन्तव्य के लिए चल रही है
  • गाड़ी संख्या 12626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-अगरा कैंट होकर गन्तव्य के लिए चल रही है
  • नोट : रूट बदलने के कारण ट्रेन लेट हो सकती हैं। ट्रेन की सही स्थिति NTES/139 से पता करके यात्रा का समय तय करें।

इसे भी पढ़ेः एमपी कोरोना LIVE: ग्वालियर में 5 और सागर में 12 महीने की बच्ची समेत 5 की मौत, मिले 11 हजार 274 कोरोना मरीज, संक्रमण दर 13% के पार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus