आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. लमानी रेलवे क्रॉसिंग एक बार फिर लापरवाही का शिकार बना। यहां आधे घंटे से भी अधिक समय तक मालगाड़ी खड़ी रही, जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। हैरानी की बात ये है कि इसकी जानकारी खुद स्टेशन मास्टर को भी नहीं थी। करीब 30 से 45 मिनट तक रेलवे फाटक बंद रहा, जिससे गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।
भीषण जाम में फंसे एक वाहन चालक ने बताया कि आधा घंटा से ज्यादा हो गया है। हम ना आगे बढ़ पा रहे हैं, ना ही पीछे जा सकते हैं। दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लगी है। दरअसल इस क्रॉसिंग को लेकर लंबे समय से ओवरब्रिज की मांग की जा रही है। यह मार्ग नेशनल हाईवे को जोड़ता है और यही रास्ता हैदराबाद, बीजापुर, दंतेवाड़ा और रायपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है, लेकिन बार-बार उठाई गई मांग के बावजूद आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।


स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है। कई बार इसी क्रॉसिंग पर एंबुलेंस तक फंस चुकी है। जान पर बन आती है, लेकिन व्यवस्था टस से मस नहीं होती। जब इस मामले पर स्टेशन मास्टर से सवाल किया गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा, हमें इसकी जानकारी नहीं थी, हम तुरंत जांच करवाते हैं। बातचीत के कुछ ही देर बाद फाटक खोला गया और धीरे-धीरे जाम की स्थिति सामान्य हुई, लेकिन सवाल अब भी वहीं है। कब तक ऐसे ही लापरवाही के बीच लोग फंसे रहेंगे और कब इस क्रॉसिंग को ओवरब्रिज मिलेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें