सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। रायपुर में अब बिना मास्क के किसी भी दुकान में सामान नहीं मिलेगा। इसके साथ ही राजधानी में दुकानों के बंद होने का समय में भी परिवर्तन हुआ है। अब दुकानों को रात 9 बजे के स्थान पर शाम 7 बजे तक बंद करना होगा। अगर शाम साढ़े बजे दुकानें खुली मिलेंगी तो उन पर कार्रवाई किया जाएगा।

दरअसल प्रदेश के साथ ही राजधानी में कोरोना का संक्रमण बड़े तेजी से फैल रहा है। प्रतिदिन के आंकड़ों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर जिला प्रशासन और एसएसपी ने व्यापारिक संगठनों की एक बैठक ली। जिसमें फैसला लिया गया कि बाजार में मास्क पहनना अनिवार्य है, बगैर मास्क के किसी को भी सामान नहीं बेचा जाएगा, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके साथ ही दुकान बंद करने का समय 9 बजे से घटाकर शाम को 7 बजे कर दिया गया है, इसमें व्यापारियों को दुकान का सामान समेटने के लिए आधा घंटा का अतिरिक्त समय दिया गया है। अगर  कोई दुकान शाम 7ः30 बजे के बाद खुली दिखेगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में रायपुर कलेक्टर भारती दासन, एसएसपी रायपुर अजय यादव, एडीएम, एसडीएम सहित प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद थे।