संगरूर। संगरूर में बड़ी आगजनी की घटना सामने आई है जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। यह आगजनी कपड़े की दुकान में हुई थी जिसके कारण आग ने भयंकर रूप ले लिया। दिड़बा के कोहरियां रोड पर शुक्रवार दोपहर कपड़े की एक बड़ी दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता चला है।
अचानक लोगों की नजर पड़ी तब शोरूम से धुआं निकल रहा था। जैसे ही अंदर जाकर देखा गया तो आग की लपट भयंकर रूप ले चुकी थी। देखते ही देखते आग फैल कर पूरे शोरूम को अपने काबू में ले ली। आग की लपटें व धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। गर्ग खदर भंडार व गर्ग फैशन के नाम से मौजूद इस दुकान की ऊपरी मंजिल पर आग लगने से कपड़ा व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई।
व्यवसाय की माने तो उसे लाखों का नुकसान हुआ है। शोरूम में मौजूद कपड़ा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयंकर हो गई थी कि से बुझाने के लिए दो-दो गाड़ियां लगाई गई थी। धुआं और आग के कारण आसपास के इलाके में घुटन सा माहौल हो गया था। लोग बड़े ही परेशान नजर आ रहे थे और अफरातफरी का माहौल बन गया था।
- कौन हैं साध्वी हर्षा ? जिसने महाकुंभ में मचाई सनसनी, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले VIDEO को लेकर कही चौंकाने वाली बात
- Ladki Bahin Yojana: लाड़ली बहना योजना का लाभ ले चुकीं इन महिलाओं पर लगेगा जुर्माना? इस नेता ने कर दी बड़ी मांग
- ‘सिस्टम’ निगल गया 3 जिंदगी! सड़क किनारे खेल रहे 4 बच्चों के ऊपर पलटा गन्ने से ओवरलोड ट्रक, 3 की मौके पर उखड़ी सांसें, 1 का इलाज जारी
- Bihar News: स्कूल में शिक्षिका से अभद्रता कर रहे थे टीचर, फिर…
- धर्मनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, कड़ाके की ठंड में हजारों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी