शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां चोर ने पीपीई किट पहनकर एक लोक सेवा केंद्र से लाखों रुपए के सामान उड़ा लिए. चोरी का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसके आधार पर पुलिस पूरे चोर की तलाश में जुटी हुई है.
मामला राजधानी के बैरसिया थाना क्षेत्र, 6 सितंबर का है. बताया जा रहा है कि एक चोर ने पीपीई किट पहनकर लोक सेवा केंद्र से प्रिंटर, सीपीयू, कम्प्यूटर, कीबोर्ड, माउस सहित एक दर्जन उपकरण चोरी कर लिया. केंद्र चोरी किए सभी उपकरणों को बोरी में भरकर फरार हो गया.
शातिर बदमाश ने पूरे सामान को आसानी से अलग-अलग कर बोरी में भरा, माउस, की बोर्ड और एक्सटेंशन बोर्ड तक चोरी कर ले गया. लोक सेवा प्रबंधन द्वारा चोरी गए सामना की कीमत 1 लाख 88 हज़ार बताई जा रही है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है.