नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर में लोगों को हेराइन (चिट्टा) सप्लाई करने में पंजाब के अंतर्राज्यीय तस्कर के साथ स्थानीय पेडलर्स का नेटवर्क सक्रिय है. रायपुर पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे मिली सूचना पर हेराईन की बिक्री करने वाले कुल 8 पेडलर को चिन्हांकित कर पतासाजी कर पकड़ा गया है.

यह भी पढ़ें : दो सगी मासूम बहनों को पड़ोसी ने बनाया हवस का शिकार, रक्षाबंधन पर बड़ी बहन से की छेड़छाड़, तो 7 साल की बच्ची ने भी सुनाई आपबीती….

4 अगस्त को एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम द्वारा पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इसमें पंजाब निवासी अंतर्राज्यीय तस्कर साहित स्थानीय नेटवर्क के कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में 600/25 धारा 21सी, 29 नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है.

गिरफ्तार आरोपियों से हेरोईन(चिट्टा) सप्लाय नेटवर्क में लगे अन्य आरोपियों के संबंध में पतासाजी करने एवं उनसे जप्त दस्तावेजों का तकनीकी विशलेषण कर हेरोईन (चिट्टा) को कंज्यूम एवं उसकी बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस हेराईन सप्लाय नेटवर्क में हेराईन की बिक्री करने वाले कुल 8 पेडलर को चिन्हांकित कर पतासाजी कर पकड़ा गया है.

गिरफ्तार पेडलर्स में ताज नगर निवासी मुजम्मिल खान उर्फ बाबा पिता बब्बू खान, महावीर नगर निवासी छत्रपति अम्भोरे उर्फ ददु पिता मनोज राम अम्भोरे (30 साल), बिहार निवासी रितुराज ठाकुर पिता लक्ष्मीपति ठाकुर (34 साल), गोकुल नगर निवासी हुसैन खान उर्फ मुर्गी पिता स्व. अब्दुल रहमान खान (32 साल), मोमिन पारा निवासी मोहम्मद फोरात अब्बास पिता अमीर हसन जौहर (22 साल), सुंदर नगर निवासी शिशिर राय पिता सूर्यपाल सिंह राय (34 साल), कटोरा तालाब निवासी संतोष धनवानी पिता दीपक धनवानी (29 साल) और नया पारा मस्जिद के पीछे रहने वाला सैय्यद आसिफ अली पिता सैय्यद सिराज अली (35 साल) शामिल है.