100 Zeros: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक, Google, अब अपने विचार और भविष्य की तकनीकों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए एक नया रास्ता अपना रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google ने एक फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन प्रोजेक्ट शुरू किया है जिसका नाम है ‘100 Zeros’. इस पहल का मकसद उन रचनात्मक प्रोजेक्ट्स को फंड या को-प्रोड्यूस करना है जो तकनीकी दुनिया के उसके विज़न से मेल खाते हों. यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब हॉलीवुड आर्थिक दबावों और बदलते बाजार के चलते कठिन दौर से गुजर रहा है. ऐसे में Google जैसे फंडिंग से भरपूर ब्रांड को इस क्षेत्र में घुसने का सुनहरा मौका मिल गया है.

Also Read This: ₹10,000 से कम में मिलने वाला यह स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च…

किन विषयों पर बनेंगी फिल्में? (Google 100 Zeros Film Project)

इस प्रोजेक्ट में Google का फोकस उन फिल्मों और वेब सीरीज़ पर रहेगा जिनमें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और स्पैशियल कंप्यूटिंग जैसे उभरते हुए विषयों को दिखाया जाएगा. ये वही क्षेत्र हैं जिनमें कंपनी पहले से अपने नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है. यह पहल Google की साझेदारी में Range Media Partners के साथ की जा रही है, जो पहले भी कई चर्चित फिल्मों का हिस्सा रह चुका है.

2024 में इस प्रोजेक्ट के तहत बनी ‘Cuckoo’ नाम की एक इंडी हॉरर फिल्म को न सिर्फ फंड किया गया, बल्कि उसका प्रचार भी इसी पहल के जरिए किया गया. यह इस प्रोजेक्ट के तहत सामने आया पहला उदाहरण था.

Also Read This: Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च से पहले लीक, जानिए फीचर्स, भारत में कीमत और लॉन्च डेट…

YouTube नहीं, Netflix जैसे प्लेटफॉर्म होंगे प्राथमिकता (Google 100 Zeros Film Project)

सबसे दिलचस्प बात यह है कि Google इस कंटेंट को YouTube के जरिए रिलीज नहीं कर रहा, जबकि वह खुद YouTube का मालिक है. इसके बजाय, Google का इरादा पारंपरिक फिल्म स्टूडियो और Netflix जैसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ मिलकर इन फिल्मों को रिलीज़ करने का है. यह रणनीति Google के पहले प्रोजेक्ट YouTube Originals से बिल्कुल अलग है, जिसे 2022 में बंद कर दिया गया था.

AI टूल्स को लेकर बनी रणनीति (Google 100 Zeros Film Project)

Google इस समय अपने AI टूल्स जैसे Gemini को लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने की कोशिश कर रहा है. फिल्में इस दिशा में एक सशक्त माध्यम हो सकती हैं जो सिर्फ मनोरंजन नहीं देतीं, बल्कि विचारों को भी आकार देती हैं.

जल्द ही ‘100 Zeros’ के तहत बनी दो और फिल्में “Sweetwater” और “LUCID” रिलीज़ होने वाली हैं. इन दोनों फिल्मों में भी तकनीकी विषयों को प्रमुखता दी गई है.

Google का यह कदम यह दिखाता है कि अब बड़ी टेक कंपनियां सिर्फ प्रोडक्ट बनाने तक सीमित नहीं रहना चाहतीं. वे लोगों की सोच और समझ को भी प्रभावित करने के लिए कहानी और सिनेमा का सहारा ले रही हैं. आने वाले समय में यह रणनीति Google के लिए तकनीकी स्वीकार्यता और ब्रांड छवि दोनों को मज़बूत करने में मदद कर सकती है.

Also Read This: Fiverr के CEO मीका कॉफ़मैन का बड़ा बयान, कहा- “AI ले जाएगा ये 8 नौकरियां”