दिल्ली. मशहूर मेल सर्विस जीमेल में अब कंपनी ने ऐसा फीचर जोड़ा है. जिससे आपको काफी आसानी मेल फारवर्ड करने में होगी. कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी है.
गूगल की ईमेल सर्विस जी मेल में नया फीचर जोड़ा गया है. जिस फीचर का नाम है. अटैच एन ईमेल को एन ईमेल. अब जीमेल के यूजर्स को ईमेल फॉरवर्ड करने के लिए पहले उसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गूगल अब जीमेल में ईमेल्स को अटैचमेंट के तौर पर फॉरवर्ड करने की सुविधा दे रहा है.
अभी यूजर्स को अटैचमेंट वाले ईमेल्स को फॉरवर्ड करने के लिए उसे डाउनलोड करना पड़ता है फिर उन अटैचमेंट्स को एक-एक करके एड करना पड़ता है. नए फीचर में अगर आप कोई ई-मेल किसी को फॉरवर्ड करना चाहेंगे तो आपको इसे अटैचमेंट डाउनलोड नहीं करना होगा, बल्कि आप इसे भेजे जाने वाले ई-मेल में सीधे ड्रैग करके भेज सकेंगे.