गूगल अपने ऐप्स को और बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पर काम कर रहा है. इन ऐप्स में Google Docs, Gmail, Google Sheet और Google Meet जैसे ऐप शामिल हैं. नए एआई फीचर्स के साथ यूजर अपने जीमेल का कॉन्ट्रैक्ट तैयार करने, जवाब देने, समअप करने और प्राथमिकता देने में सक्षम होंगे. डॉक्स में, उन्हें ब्रेनस्टॉर्म करने, प्रूफरीड करने, लिखने और फिर से लिखने का मौका मिलेगा, जबकि स्लाइड्स में उन्हें ऑटो-जेनरेट की गई इमेजिस, ऑडियो और वीडियो के साथ अपनी रचनात्मक दृष्टि को जीवंत करने का मौका मिलेगा.
Google Sheet में मिलेंगे ये नए फीचर
गूगल शीट्स में यूजर रॉ- डाटा की मदद से ऑटो- कम्प्लीटेशन, जेनरेशन और कंटेक्सटुअल कैटेगरी जैसी कामों को अब आसानी से कर पाएंगे. गूगल मीट में अब यूजर नया बैकग्राउंड और नोट्स को कैप्चर करने में सक्षम होंगे. गूगल चैट में नए AI फीचर की मदद से यूजर अब अपने कामों को और आसानी से कर पाएंगे. Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि- हम इस महीने इन नए एक्सपेरिएंस को हमारे ट्रस्टेड टेस्टर प्रोग्राम के माध्यम से लॉन्च करेंगे, जिसकी शुरुआत अमेरिका में अंग्रेजी से होगी.
गूगल ने जारी किया नया अपडेट
कंपनी ने बताया कि लगभग 25 साल से गूगल लोगों की मदद के लिए प्रोडक्ट्स तैयार कर रही है. Google ने सर्च से लेकर मैप्स तक की सर्विस लॉन्च की है. हाल में AI ने सभी सेक्टर में एक नई तेजी ला दी है. कंपनी ने ब्लॉग में बताया कि हमारे प्रोडक्ट्स सूट में पहले से ही AI कई तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं. चाहें स्मार्ट कंपोजर हो या स्मार्ट रिप्लाई, डॉक्स के लिए समरी हो या किसी मीटिंग को प्रोफेशनल बनाना हो, AI यूजर्स की मदद कर रहा है.
इन फीचर को भी Google ने किया है पेश
हाल ही में, Google ने Mac, Windows, Linux और Chromebook के लिए भी मेमोरी सेवर और एनर्जी सेवर मोड पेश किए. मेमोरी और एनर्जी सेवर मोड दोनों ही डेस्कटॉप की परफॉरमेंस में सुधार करेंगे, साथ ही Google के ब्राउजर का उपयोग करते समय बैटरी लाइफ को बढ़ावा देंगे. मेमोरी सेवर मोड ऑटोमैटिक रूप से खाली टैब में स्टोर की गई मेमोरी को फ्री करेगा, जबकि एनर्जी सेवर फीचर बैकग्राउंड एक्टिविटी को सीमित कर देगी और बैटरी की खपत कम कर देगी.
QPR3 बीटा 1 का अपडेट मिलना हुआ शुरू
Android 13 QPR3 बीटा 1 इस सप्ताह रोल आउट होना शुरू हो जाएगा. Google ने कहा कि बीटा प्रोग्राम के मेंबर के लिए अपडेट अपने आप डाउनलोड हो जाएगा. रिपोर्ट में ये कहा गया है कि Android 13 QPR2 की स्टेबल पाने के लिए यूजर को मैन्युअल रूप से ऑप्ट-आउट करने की जरूरत होगी.
- BREAKING : कांकेर के माड़ इलाके में नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़, तीन नक्सलियों के शव बरामद…
- Thand Me Hone Wali Samasya: जानिए शरीर में होने वाले अहम बदलाव और उनसे बचने के उपाय…
- Jhansi Fire Tragedy : ‘अव्यवस्था की आग’ में झुलसे मासूम, नर्स ने जलाई थी माचिस, फायर अलार्म भी नहीं बजा, 4 साल से एक्सपायर पड़ा था Fire Extinguisher, बदइंतजामी के चलते खुलने से पहले बंद हो गई कई आंखें
- Saharsa News: स्कूल से घर जा रहे मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला, छात्र की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
- जिला अस्पताल में खामियां देख भड़के ऊर्जा मंत्री, सिविल सर्जन को लगाई फटकार, कहा- अब छोटे कर्मचारियों पर नहीं, बड़े अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक