सुप्रिया पांडे,रायपुर। गुगल ने जूम एप पर बैन लगा दिया है. पिछले सप्ताह कंपनी ने अपने कर्मचारियों से जूम एप को इस्तेमाल ना करने की हिदायत दी थी और मेल भी भेजा था. जिसमें यह कहा गया था कि जो जूम एप का इस्तेमाल कर रहे है वो ना करें, क्योंकि कुछ दिनों पहले ही इस एप की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे थे.

कंपनी के डाटा को है खतरा

जानकारी के मुताबिक गूगल की सिक्योरिटी टीम का कहना है कि अब वे जूम एप का इस्तेमान नहीं कर सकेंगे. क्योंकि जूम एप गूगल की सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतर पाया है और इस एप के इस्तेमाल से कंपनी के महत्वपूर्ण डाटा पर भी खतरा मंडरा रहा है, लेकिन यदि कंपनी का कर्मचारी अपने दोस्त या परिवार के लोगों के साथ वीडियो कॉल में बात करना चाहे तो वो स्वतंत्र है.

सीईआरटी ने भी जारी की थी एडवाइजरी

भारत की कंपनी कम्प्युटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम और राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी ने भी इसे लेकर एडवाइजरी जारी की थी. जिसमें यह कहा गया था कि इस एप के माध्यम से साइबर हमले किए जा सकते है. इसके जरिए साइबर आरोपी निजी कार्यलयों से डाटा चोरी कर उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते है. इस एप के साथ डाटा लीक होने का खतरा है.

कंपनी स्पेस एक्स ने पहले ही लगा दिया था बैन

एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने गूगल से पहले ही जूम एप पर बैन लगा दिया था और इसे कंपनी के कर्मचारियों से इस्तेमाल न करने की हिदायत भी दी थी.

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से जूम एप यूजर्स की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन उपयोगिता के साथ ही जूम एप की सुरक्षा में भी सवाल उठने लगे. इस एप में खामियां मौजूद है जो यूजर्स के डाटा को हैक कर सकती है.