Google ने नया सर्च फीचर लॉन्च किया है, जिनमें सर्कल टू सर्च और Google के अंदर एक नया AI-बेस्ड मल्टीसर्च अनुभव शामिल किया गया है. Google ने कहा , इन नए फीचर के साथ, Google “दो प्रमुख अपडेट पेश कर रहा है. जिनके नाम Circle to Search और AI-powered multi-search फीचर है. इनकी मदद से मोबाइल सर्चिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा. साथ ही Circle to Search फीचर की मदद से यूजर्स स्क्रीन पर मौजूद किसी भी कंटेंट पर सर्कल बनाएंगे, तो उसकी सर्च डिटेल्स आ जाएगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

सिर्फ उंगली घमाने से मिलेगी जानकारी

आपको बता दें कि Circle To Search फीचर बहुत हद तक गूगल लेंस फीचर की तरह ही काम करता है. अगर आपको कोई फोटो नजर आती है और आप उसके किसी भी पार्ट में अपनी उंगलियों से सर्कल बनाते हैं तो आपको कुछ ही सेकंड में उसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी. यानी अब आप एक सर्कल बनाकर किसी भी ऑब्जेक्ट की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. सर्कल बनाने के साथ ही आप उस ऑब्जेक्ट पर टैप करके भी उसके बारे में जानकारी पता लगा सकते हैं. आपको बता दें कि Circle To Search फीचर गूगल पर मौजूद सभी भाषाओं को सपोर्ट करेगा.

Google ने पोस्ट करके दी जानकारी

शुरुआत स्टेज में AI multisearc फीचर चुनिंद स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा. इसमें लेटेस्ट Samsung Galaxy S24 Ultra का नाम भी शामिल है. रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया है कि AI multisearch फीचर की शुरुआत अमेरिका से हुई है. सैमसंग के अलावा यह Pixel 8 और Pixel 8 Pro यूजर्स को भी मिलेगा. गूगल अपने अधिकतर फीचर्स को पहले Pixel सीरीज के लिए जारी करता है. इसमें प्राथमिकता लेटेस्ट पिक्सल सीरीज को दी जाती है. पिक्सल सीरीज गूगल का मोबाइल लाइनअप है. कंपनी हर साल इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च करती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक