Google Chrome Update Alert: अगर आप Google Chrome ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान रहें. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया (CERT-In) ने लाखों Chrome डेस्कटॉप यूजर्स को तुरंत अपने ब्राउजर को अपडेट करने की चेतावनी दी है. चेतावनी के मुताबिक, पुराने वर्जन इस्तेमाल करने पर सिस्टम हैक होने या डेटा चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है.
CERT-In ने बताया कि Chrome में कई कमजोरियां पाई गई हैं, जो हैकर्स को सिस्टम पर मैलिशियस कोड रन करने, ब्राउजर क्रैश करने या पर्सनल डेटा चुराने की अनुमति दे सकती हैं. प्रभावित वर्जन में Windows और MacOS के लिए Chrome वर्जन 139.0.7258/.128 से पहले के वर्जन और Linux के लिए Chrome वर्जन 139.0.7258.127 से पहले के वर्जन शामिल हैं. पुराने वर्जन यूजर्स को ज्यादा खतरा हो सकता है.
Also Read This: Fastag Annual Pass आज से शुरू; इन ईजी स्टेप में होगा एक्टिवेट, जानें पूरा प्रोसेस और इन बड़े सवालों के जवाब

Google Chrome Update Alert
हैकर्स इन कमजोरियों का फायदा उठाकर यूजर्स को खास तरह की वेबसाइट विजिट करने या मैलिशियस लिंक पर क्लिक करने के लिए फंसाते हैं. इसके बाद, वे फाइल्स, पासवर्ड और अन्य निजी जानकारी एक्सेस कर सकते हैं या सिस्टम क्रैश कर सकते हैं.
Google ने कुल पांच सिक्योरिटी बग्स की पुष्टि की है. इसमें तीन को ‘हाई रिस्क’ और दो को ‘मीडियम रिस्क’ रेट किया गया है. कंपनी ने पहले ही सिक्योरिटी पैच जारी कर दिए हैं और यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की सलाह दी है.
Also Read This: Independence Day 2025: इस AI टूल्स से बनाएं खास इमेज और GIF, भेजें यूनिक शुभकामनाएं
Windows और Linux के लिए Chrome अपडेट करने के आसान स्टेप्स (Google Chrome Update Alert)
• Chrome ओपन करें.
• Settings > Help > About Google Chrome में जाएं.
• अपडेट्स चेक करें और लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें.
CERT-In ने भविष्य में सुरक्षित रहने के लिए ऑटोमैटिक अपडेट ऑन रखने की सलाह दी है, ताकि नए सिक्योरिटी पैच अपने आप इंस्टॉल हो जाएं.
Google Chrome Update Alert. इसके अलावा, यूजर्स को अपने सिस्टम के हैक होने के संकेतों पर भी ध्यान देना चाहिए, जैसे अचानक स्लो होना, अनएक्सपेक्टेड पॉप-अप्स आना, या बिना इजाजत के प्रोग्राम्स का चलना.
Also Read This: ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म Parimatch के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 1200 क्रेडिट कार्ड और 110 करोड़ रुपये फ्रीज ; यूजर्स को धोखा देकर 1 साल में कमाए 3000 करोड़ रुपये !
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें