दिल्ली. गूगल अपने ‘वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम’ (ओएस) का एक नया सिस्टम अपडेट जारी कर रहा है, जिसे ‘एच अपडेट’ नाम दिया गया है. इस अपडेट के साथ बैटरी सेवर, बॉडी एफिशियंसी और स्मार्ट एप रिज्यूम जैसे फीचर्स जारी किए जाएंगे.
गूगल के वेयर ओएस के कम्युनिटी प्रबंधक ने एक ब्लॉग-पोस्ट में लिखा, ‘अगले कुछ महीनों में, आप अपने डिवाइस में एक सिस्टम अपडेट देखेंगे, जिसे सिस्टम वर्जन: एच लेवल दिया गया है.’
एंड्रायड-आधारित स्मार्ट-वॉचेज के लिए नया बैटरी सेवर मोड ‘एच अपडेट’ के साथ आनेवाला है, जो डिवाइस की बैटरी लाइफ बढ़ाएगा और बैटरी का चार्ज 10 फीसदी से कम रह जाने पर ‘बैटरी सेवर’ मोड को ऑन करेगा. पोस्ट में कहा गया है, ‘इसके अतिरिक्त, 30 मिनट की निष्क्रियता के बाद आपकी घड़ी डीप स्लिप मोड में चली जाएगी, ताकि बैटरी की बचत हो.’
‘स्मार्ट एप रिज्यूम’ फीचर से एप वहीं से खुलेंगे, जहां पिछली बार उसे छोड़ा गया था. सर्च-इंजन दिग्गज ने इसके साथ 2-स्टेप पॉवर ऑफ फंक्सनलिटी भी जोड़ा है, जिससे यूजर पॉवर बटन को दबाकर ‘पॉवर ऑफ’ या ‘रीस्टार्ट’ का विकल्प पा सकेंगे.