रायपुर। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच सभी लोग घरों में कैद है. इसी बीच गूगल ने उनकी यादे ताजा करने और बोरियत दूर करने ‘कोडिंग’ गेम को डूडल बनाया है. यदि आप भी बोर हो रहे हैं, तो सर्च इंजिन गूगल ने अपने कुछ लोकप्रिय इंटरएक्टिव गूगल डूगल गेम्स में एक थ्रोबैक डूडल श्रृंखला की शुरुआत की है. जिन्हें खेलकर आप अपने लॉकडाउन के समय को मजेदार बना सकते हैं.
गूगल ने अपनी पुरानी डूडल सीरीज को फिर से लाइव किया है, जिसमें लोकप्रिय गूगल डूडल गेम्स हैं. लॉकडाउन के दौरान लगातार घर में रहकर बोर होने लगे हैं तो गूगल डूडल गेम्स को ट्राई कर सकते हैं. गूगल डूडल के गेम्स को खेलकर जहां आपके लिए लॉकडाउन के समय को बिताने में आसानी होगी तो वहीं इससे आप कुछ नई चीजें भी सीख सकते हैं.
बता दें कि इस सीरीज के तहत गूगल किड्स कोडिंग के 50 साल पूरे होने पर साल 2017 में सबसे पहले कोडिंग गेम लॉन्च किया था. अब कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान गूगल एक बार फिर यूजर्स को ये लोकप्रिय गेम्स खेलने का मौका दे रहा है.