Ray Kurzweil Predictions: फ्यूचर को लेकर लोग तमाम तरह के कयास लगाते हैं. कितनी ही भविष्यवाणियां की जाती है, लेकिन इंसानों के अमर होने की कहानियां हर बार ध्यान खींचती हैं. ऐसी एक स्थिति का जिक्र एक किताब में किया गया था और अब इस पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. दरअसल गूगल के पूर्व इंजीनियर ने इसको लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने अमरता की कहानी का जिक्र अपनी किताब में किया है. अब इसकी चर्चा जोर-शोर हो रही है. आइए जानते हैं इस किताब में गूगल के पूर्व इंजीनियर रे कुर्जवील ने क्या दावा किया है.
किताब में कई खुलासे
अतीत में कुर्वील की भविष्यवाणियां सटीक निकली हैं. अब इस भविष्यवाणी ने भविष्य के अन्य विचारकों के बीच नई सोच और विचार को प्रेरित किया है. कुर्जवील द्वारा अपनी 2005 की पुस्तक ‘द सिंगुलैरिटी इज़ नियर’ में अमरता को लेकर दावा किया गया है. उनका यह दावा अब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है. लोग बहस कर रहे हैं क्या वाकई ऐसा मुमकिन है?
कुर्जवील ने क्या कहा ?
कुर्जवील ने वीडियो में आनुवंशिकी, नैनो टेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स सहित अन्य चीजों के बारे में विस्तार से बात की है. दो भाग के वीडियो इंटरव्यू में कुर्जवील ने 2005 की किताब ‘द सिंगुलैरिटी इज नियर’ में किए गए अपने दावे पर जोर दिया. किताब में उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि टेक्नोलॉजी के जरिए 2030 तक ऐसा संभव होगा कि मनुष्य हमेशा जीवन का आनंद ले पाएगा, यानी लोगों की मौत ही नहीं होगी.
ऐसे इंसान बनेगा अमर
साल 2017 में कुर्जवील ने Futurism को बताया था, ‘साल 2029 वो तारीख है, जब AI एक वैलिड टेस्टिंग पास कर लेगा और इंसानों के बराबर की इंटेलिजेंस को हासिल कर लेगा. जब हम अपनी इंटेलिजेंस को अपनी बनाई हुई इंटेलिजेंस से मिलाकर कई अरब गुना बढ़ा लेंगे. इन दोनों के मर्ज होने से एज-रिवर्सिंग नैनोबॉट्स का जन्म होगा. ये नैनोबॉट्स हमारे शरीर के डैमेज होते सेल्स और टिशू को लगातार फिक्स करेंगे. आयु बढ़ने के साथ हमारे शरीर के सेल्स और टिशू कमजोर पड़ने लगते हैं, लेकिन नैनोबॉट्स की मदद से उन्हें सही किया जा सकेगा. इसके जरिए मनुष्य कई भयानक बीमारियों से भी लड़ सकेगा.
बता दें, Ray Kurzweil ने इससे पहले भी एक बड़ा दावा किया था. उन्होंने दावा किया था साल 2000 तक कंप्यूटर चेस में भी इंसानों को मात दे सकेगा. मालूम हो कि Ray Kurzweil को साल 1999 में उनके काम के लिए टेक्नोलॉजी में नेशनल मेडल भी दिया गया है.
इसे भी पढ़ें –
- BREAKING : सॉफ्टवेयर कंपनी संचालक अतुल श्रीवास्तव पर ED का शिकंजा, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से जुड़ा मामला
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः 41 हजार रिश्वत लेते खनिज अधिकारी और बाबू गिरफ्तार, मशीन से कुआं खोदने प्रति कुएं मांग रहा था 10 हजार घूस
- महाराष्ट्र के गोंदिया में बस पलटने से भीषण हादसा, 9 लोगों की मौत, 30 घायल
- साथ जिएंगे, साथ मरेंगेः पति की लाश देख लिपट गई पत्नी, गम में तोड़ दिया दम, मामला जानकर रह जाएंगे दंग
- Bihar News: प्रेमिका के पिता ने कराया था BF का मर्डर, 2 महीने बाद हत्याकांड का खुलासा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक