New Feature Of Google: वैसे हर कोई स्मार्टफोन पर ही सब कुछ रखता है, जिससे जासूसी का खतरा बना रहता है, लेकिन इन सबके बीच गूगल ने एक धमाकेदार फीचर दिया है, जिससे आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं.
कई बार आपकी सर्च हिस्ट्री को कोई देख सकता है. ऐसे में आप अपने फोन को जासूसी से बचाने के लिए गूगल के सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का जबरदस्त फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं.
इससे पहले गूगल की ओर से सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए 1 घंटे का विकल्प दिया गया था, जिसे डिलीट करने पर पूरे घंटे की हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी, लेकिन अब इसमें आपको 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का विकल्प भी शुरू हो गया है.
Google अब यह नई सुविधा अपने यूजर्स को क्रोम ब्राउजर पर भी दे रहा है. इससे यूजर्स 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं. वहीं, Google ऐप पर 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का विकल्प पहले आया था.
Google इस सुविधा को Android पर Chrome ऐप में जोड़ सकता है. पहले यह विकल्प गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए उपलब्ध नहीं था. अब इससे यूजर्स अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री को आसानी से डिलीट कर सकेंगे.
गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए पहले 4 हफ्ते, 7 दिन, 24 घंटे और आखिरी एक घंटे का विकल्प दिया गया है. इस अवधि के दौरान उपयोगकर्ता खोज इतिहास को हटाने में सक्षम थे, लेकिन अब 15 मिनट का विकल्प जोड़ा जा रहा है.
अपने स्मार्टफोन में गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आपको क्रोम में जाकर टॉप राइट साइड में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. यहां क्लियर ब्राउजिंग डेटा के विकल्प पर क्लिक करने पर आपको हिस्ट्री डिलीट करने का विकल्प मिलेगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक