Bihar Success Story: दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने बिहार के भागलपुर जिले की अलंकृता साक्षी को 60 लाख सालाना के पैकेज पर जॉब दी है. बिहार की अलंकृता गूगल में बतौर सिक्योरिटी एनालिस्ट शामिल हुईं हैं. कथित तौर पर उन्हें 60 लाख सलाना का पैकेज ऑफर किया गया. अलंकृता इससे पहले अर्न्स्ट एंड यंग, ​​विप्रो और सैमसंग जैसी कंपनियों के साथ काम कर चुकी हैं.

बतौर सिक्योरिटी एनालिस्ट शामिल हुई साक्षी

अलंकृता साक्षी ने अपनी नई नौकरी के बारे में खबर साझा करने के लिए लिंक्डइन का सहारा लिया. उन्होंने लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं गूगल में बतौर सिक्योरिटी एनालिस्ट शामिल हुई हूं! मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं और ऐसी अभिनव और गतिशील टीम के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. मेरी यात्रा के दौरान मेरा साथ देने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद. आपका प्रोत्साहन और मार्गदर्शन अमूल्य रहा है. नई शुरुआत और आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं.”

गूगल में नौकरी करना था सपना


बता दें कि बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद अलंकृता को एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब तो मिल गई थी. लेकिन उनका सपना था कि एक दिन उन्हें गूगल में नौकरी मिले, वो लगातार इसके लिए प्रयास करती रहीं और उन्होंने गूगल में नौकरी के लिए आवेदन किया, जिसके बाद उनका सिलेक्शन हो गया. गूगल के तरफ से उन्हें 60 लाख रुपया का शानदार पैकेज मिला है. उनके इस नौकरी से उनके गांव से लेकर पूरे जिले में खुशी का माहौल है, और भागलपुर सहित पूरे बिहार और झारखंड को उनपर काफी गर्व है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत, घर में फंदे से लटकता मिला था शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हजारीबाग से किया थी बीटेक

अलंकृता साक्षी बिहार के भागलपुर जिले के एक छोटे से गांव सिमरा की रहने वाली हैं. हालांकि उनके पिता श्री शंकर मिश्र जी सालों से झारखंड के कोडरमा में नौकरी करते थे इसलिए वह अपने परिवार के साथ कोडरमा में ही रहती थीं. उनकी माता भी कोडरमा के एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. अलंकृता ने अपनी स्कूलिंग कोडरमा से की और इसके बाद 12 के लिए उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिला. इसके बाद उन्होंने हजारीबाग से बीटेक किया और अपने कोर्स के दौरान ही उनका कैंपस प्लेसमेंट हो गया था.

ये भी पढ़ें-  ‘पप्पू यादव के मुंह पर थूक दिया’, सांसद ने पूछा वोट दीजिएगा ना, महिला ने कहा- नहीं…BJP को वोट देंगे…देखें VIDEO