हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के युवा बिजनेसमैन ने गूगल के ड्राइड-13 फोन की लॉन्चिंग से पहले ही उसमें 49 बग्स (49 गलतियां) निकाल डाली।  जिसके लिए गूगल ने उन्हें करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए हैं।  इसमें यूजर के लिए दो बग बेहद ही खतरनाक थे। एंड्रॉयड 13 में बिना आपके परमिशन के ही कोई भी लोकेशन हासिल कर सकता था। इसके बाद आपको ट्रैक कर सकता था। अमन देश के ऐसे पहले युवा हैं जिन्होंने गूगल थर्टीन में सबसे ज्यादा बग्स निकाले हैं

चांदी की पालकी में ‘महाकाल’ की शाही सवारी: सावन के अंतिम सोमवार को चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए भोलेनाथ, मंदसौर में बाब पशुपतिनाथ की शाही सवारी में शामिल होकर सीएम शिवराज ने खींचा रथ, देखिए VIDEO

दरअसल इंदौर के युवा बिजनेसमैन अमन पांडेय झारखंड के रहने वाले हैं। अमन इंदौर में ‘बग्स मिरर’ नाम की कंपनी चलाते हैं। अमन अपनी शुरुआती पढ़ाई पतरातू में की। इसके बाद बोकारो स्थित चिन्मया विद्यालय से 12वीं तक की पढ़ाई की। अमन ने भोपाल से एनआईटी से बीटेक किया है। बीटेक करने के बाद अमन ने जनवरी 2021 में बग्स मिरर कंपनी की शुरुआत की थी।

मौत का LIVE VIDEO: डीजे वाहन के ऊपर चढ़कर नाच रहे कांवड़िये हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए, एक की ऑन द स्पॉट मौत, 2 गंभीर घायल

बुग मिरर कंपनी के संचालक अमन ने Lalluram.Com को बताया कि गूगल ने अपने लॉन्च होने वाले फोन google 13 को लांच करने से पहले हमें फोन पर रिसर्च करने के लिए दिया था। फोन पर रिसर्च करने दौरान हमारी टीम ने 49 बग्स (गलतियां) फोन में ढूंढ़ निकाली है। जिसके लिए उन्हें गूगल ने कोरोड़ रुपए इनाम के तौर पर दिया है। गूगल से मिले इनाम पर बताया कि गूगल ने उन्हें इनाम के तौर पर करोड़ों रुपए दिए हैं।

बाप रे बाप! इतना सारा ‘कोबरा’ सांपः एक साथ 8 कोबरा को जिसने भी देखा उसकी कांप गई रूह, आप भी देखिए VIDEO

अमन ने कहा कि अगर फोन इन गलतियों के साथ लांच हो जाता तो फोन यूजर को आर्थिक और मानसिक नुकसान भुगतना पड़ता। इसीलिए गूगल कोई भी फोन या सॉफ्टवेयर लॉन्चिंग के पहले बग्स कंपनियों से अपने सॉफ्टवेयर का ऑडिट करवाता है। अमर ने बताया कि कंपनियां कई बार कुछ ऐसी गलतियां कर देती है जिसके कारण लेकर फोन से डाटा निकाल लेता है या फिर लोकेशन ट्रैक कर सकता है और इसके अलावा फोन बैंकिंग ट्रांजैक्शन की जानकारी भी हे कर निकाल सकता है इसीलिए फोन में कोई भी एप्लीकेशन डालने के पहले उस एप्लीकेशन में मांगने वाली परमिशन को ध्यान से जरूर पढ़ लें ताकि आपके साथ कोई हैकर किसी घटना को अंजाम ना दे सके।

‘माता’ भक्त चोर का VIDEO: लक्ष्मी मंदिर में चोरी करने से पहले हाथ जोड़कर मांगी माफी फिर तीन दान पेटी चोरी कर ले गया, CCTV में कैद हुई चोर की करतूत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus