WhatsApp Privacy Setting: अगर आप एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल करते हैं और हाल ही में Google की तरफ से कोई ईमेल आया है, तो जरा ध्यान दीजिए. कंपनी ने बताया है कि 7 जुलाई से कुछ ऐप्स के साथ Google Gemini का इस्तेमाल और भी बेहतर बनाया जा रहा है. इसमें WhatsApp भी शामिल है, यानी अब Gemini आपकी चैट्स तक भी पहुंच सकता है.

Also Read This: अब और भी आसान होगा WhatsApp पर DP बदलना, एंड्रॉइड यूजर्स को मिलने जा रहा नया फीचर

WhatsApp Privacy Setting

WhatsApp Privacy Setting

क्या है Google Gemini का नया अपडेट? (WhatsApp Privacy Setting)

Google की तरफ से भेजे गए ईमेल और वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Gemini ऐप अब आपके फोन में मौजूद ऐप्स जैसे फोन कॉल, मैसेज, व्हाट्सएप और दूसरी यूटिलिटी ऐप्स के साथ बेहतर तरीके से काम करेगा.

मतलब ये कि अब AI आपकी चैट्स को पढ़ सकता है, समझ सकता है और आपकी तरफ से जवाब भी भेज सकता है.

Also Read This: UPI New Rules August: जारी हुए नए नियम, अब ये चीजें करना पड़ सकता है भारी

आपकी चैट्स 72 घंटे तक सेव रहेगी (WhatsApp Privacy Setting)

Google ने यह भी कहा है कि आपकी बातचीत (Chats) को 72 घंटे तक आपके अकाउंट में सेव किया जाएगा. यानी अगर आप Gemini AI से कोई सवाल पूछते हैं या व्हाट्सएप चैट्स से जुड़ी कोई जानकारी लेते हैं, तो वो डेटा कुछ समय के लिए स्टोर हो सकता है.

WhatsApp चैट्स पर नजर? (WhatsApp Privacy Setting)

हालांकि यह फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो Gemini का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप नहीं चाहते कि कोई AI आपकी चैट्स पढ़े या उन्हें एक्सेस करे, तो आपके पास इस सेटिंग को बंद करने का ऑप्शन भी है.

Also Read This: iPhone 17 Pro और Pro Max की कीमत और फीचर्स लीक, मिलेगा नया डिजाइन और दमदार कैमरा

कैसे बंद करें Gemini ऐप्स एक्टिविटी? (WhatsApp Privacy Setting)

अगर आप नहीं चाहते कि Google Gemini आपके WhatsApp या दूसरे ऐप्स की जानकारी स्टोर करे, तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले Gemini ऐप को अपने Android फोन में खोलें.
  2. ऊपर दाईं ओर मौजूद प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
  3. अब “Gemini Apps Activity” वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  4. वहां आपको एक टॉगल बटन दिखेगा.
  5. उस टॉगल को ऑफ कर दें.

क्या इससे आपकी चैट लीक हो सकती है? (WhatsApp Privacy Setting)

नहीं, इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आपकी चैट्स किसी के साथ शेयर या लीक हो जाएंगी. Google की पॉलिसी के मुताबिक, ये डेटा सिर्फ Gemini को बेहतर बनाने के लिए अस्थायी तौर पर स्टोर किया जाता है. लेकिन फिर भी, अगर आप अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क हैं, तो इस सेटिंग को बंद करना बेहतर रहेगा.

Also Read This: खत्म करें बार-बार रिचार्ज की झंझट, Jio लेकर आया सबसे सस्ता सालाना प्लान