Google New Gemini CLI Tool: Google ने अपने AI टूल Gemini को अब कमांड लाइन इंटरफेस यानी Gemini CLI के जरिए और भी आसान बना दिया है. यह टूल खासतौर पर डेवलपर्स और टेक्निकल यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वे सीधे टर्मिनल से Gemini AI से बातचीत कर सकें, कोड जनरेट कर सकें, डॉक्यूमेंट का सार निकाल सकें और कई टास्क ऑटोमैट कर सकें, और वो भी बिना किसी खर्च के.

Also Read This: ड्राइविंग लाइसेंस को करें अपडेट, जानें घर बैठे कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

Google New Gemini CLI Tool

Google New Gemini CLI Tool

क्या है Gemini CLI?

Gemini CLI एक ओपन-सोर्स टूल है जिसे Python के ज़रिए बनाया गया है और GitHub पर उपलब्ध है. इसे कोई भी यूज़र pip कमांड की मदद से अपने सिस्टम में इंस्टॉल कर सकता है. यह टूल Google के Gemini मॉडल के साथ काम करता है और इसे Apache 2.0 लाइसेंस के तहत जारी किया गया है.

Also Read This: यूपी का छोरा बना Apple का नया COO, भारतीय मूल के सबीह खान 30 साल से एप्पल के साथ जुड़े हुए हैं, टिम कुक भी करते हैं पसंद

डेवलपर्स के लिए क्यों है खास? (Google New Gemini CLI Tool)

Gemini CLI की मदद से डेवलपर्स सीधे कमांड लाइन से AI मॉडल से बात कर सकते हैं. इसमें टेक्स्ट और कोड दोनों तरह के आउटपुट को सपोर्ट किया गया है. इसमें यह सुविधाएं भी शामिल हैं:

  • कमांड हिस्ट्री और कॉन्टेक्स्ट मेमोरी
  • मल्टी टर्न बातचीत का सपोर्ट
  • डॉक्यूमेंट पढ़ने और लिखने की क्षमता
  • टास्क ऑटोमेशन की सुविधा

Google AI Studio और Vertex AI के साथ इसका डायरेक्ट कनेक्शन भी दिया गया है, जिससे Gemini 1.5 जैसे एडवांस मॉडल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Also Read This: अंतरिक्ष में दफन होने की इच्छा रह गई अधूरी : ‘मिशन पॉसिबल’ हुआ फेल, 166 लोगों की राख समेत कैप्सूल क्रैश होकर समंदर में गिरा

कस्टमाइज़ेशन और प्लगइन्स की सुविधा (Google New Gemini CLI Tool)

Gemini CLI को ऐसा बनाया गया है कि डेवलपर्स चाहें तो इसमें बदलाव कर सकें. इसमें प्लगइन जोड़ने की सुविधा है, जिससे कोई भी यूज़र इसके डिफॉल्ट व्यवहार को बदल सकता है या नए फंक्शन जोड़ सकता है. Google ने इसके लिए पूरा डॉक्यूमेंटेशन और कई उदाहरण भी दिए हैं, ताकि शुरुआत करना आसान हो.

Also Read This: मुर्शिदाबाद में फर्जी आधार कार्ड बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ : बना रखा था पूरा सेटअप, इनामुल शेख और नियात शेख गिरफ्तार

ओपन-सोर्स की राह पर Google (Google New Gemini CLI Tool)

Google का यह कदम टेक इंडस्ट्री के उस ट्रेंड की ओर इशारा करता है जिसमें बड़ी कंपनियां अपने AI टूल्स को ओपन-सोर्स बना रही हैं. जैसे Meta ने LLaMA और Microsoft ने AutoGen को ओपन किया था, वैसे ही अब Google भी डेवलपर कम्युनिटी के लिए Gemini CLI के ज़रिए दरवाज़े खोल रहा है.

Also Read This: Google ने भारत में लॉन्च किया टेक्स्ट, वॉइस और इमेज सपोर्ट के साथ AI-संचालित सर्च

कौन कर सकता है इस्तेमाल? (Google New Gemini CLI Tool)

हालांकि यह टूल ओपन-सोर्स है, लेकिन Google के Gemini मॉडल तक पहुंचने के लिए यूज़र्स को कुछ API सेटअप और ऑथेंटिकेशन की ज़रूरत हो सकती है, खासकर अगर वे एंटरप्राइज वर्ज़न का इस्तेमाल करना चाहते हैं. लेकिन जो यूज़र्स टर्मिनल, शेल स्क्रिप्टिंग या क्लाउड एनवायरनमेंट में काम करते हैं, उनके लिए यह एक शानदार टूल साबित हो सकता है.

Also Read This: 4 ट्रिलियन डॉलर के बाज़ार पूंजीकरण को पार करने वाली पहली सार्वजनिक कंपनी बनी Nvidia, अब Microsoft और Apple से भी बड़ी, जानें क्या है इसका मतलब…