Gemini Nano: अगर आप भी इंटरनेट पर कुछ सर्च करते वक्त या किसी वेबसाइट पर जाते हुए ठगी के शिकार होने से डरते हैं, तो अब थोड़ी राहत की खबर है. Google ने अपने Chrome ब्राउज़र में एक नया और स्मार्ट AI टूल जोड़ दिया है, जो ऑनलाइन स्कैम यानी धोखाधड़ी से बचाने का काम करेगा.

Google ने बुधवार, 8 मई को यह ऐलान किया कि वह Gemini Nano नामक अपना AI मॉडल अब Chrome के डेस्कटॉप वर्ज़न में शामिल कर रहा है. इसका काम होगा – स्कैम वेबसाइट्स को पहचानकर पहले से अलर्ट देना और आपको सुरक्षित रखना.

Also Read This: 100 Zeros: अब फिल्में भी बनाएगा Google! पर क्यों ?

क्या है Gemini Nano?

Gemini Nano दरअसल एक on-device LLM (large language model) है. इसका मतलब यह है कि यह AI टूल आपके सिस्टम पर ही काम करता है — बिना किसी इंटरनेट डिले के. इसका फायदा यह है कि यह नए-नए स्कैम ट्रिक्स को भी तुरंत पहचान लेता है, चाहे वो पहले कभी दिखे हों या नहीं.

Google के मुताबिक, “यह टूल वेबसाइट्स की जटिल जानकारी को तेजी से समझता है और यह तय करता है कि वो वेबसाइट असली है या आपको धोखा देने की कोशिश कर रही है.”

Chrome और Android में AI अलर्ट (Gemini Nano)

Google ने बताया कि यह AI केवल वेबसाइट्स को ही नहीं पहचानता, बल्कि अब Chrome और Android पर यूजर्स को स्कैम वाले नोटिफिकेशन पर भी चेतावनी (warning) देगा. अगर कोई संदिग्ध नोटिफिकेशन आएगा, तो आपके पास दो विकल्प होंगे — या तो उस साइट से unsubcribe करें या कंटेंट को देखने की अनुमति दें. अगर आप चाहें तो इस चेतावनी को गलत मानकर भविष्य में उस साइट से नोटिफिकेशन मिलने की इजाज़त भी दे सकते हैं.

Also Read This: ₹10,000 से कम में मिलने वाला यह स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च…

पहले से हो रही है AI की मदद से स्कैम से लड़ाई

Google पिछले कई सालों से अपने सर्च इंजन पर AI की मदद से हर दिन लाखों फर्जी और स्कैम वाले रिज़ल्ट्स को ब्लॉक कर रहा है. कंपनी के मुताबिक, “हमने देखा है कि कई स्कैमर फर्जी एयरलाइन कस्टमर सर्विस बनाकर लोगों को ठग रहे थे, लेकिन हमारे AI सिस्टम ने ऐसे मामलों में 80% तक गिरावट ला दी है.”

Android में भी मिलेगा Scam Protection (Gemini Nano)

Google ने बताया कि आने वाले समय में यह Gemini Nano Android फोन्स पर भी लाया जाएगा. Android के Google Messages और Phone ऐप में पहले ही AI से स्कैम कॉल्स और मैसेज को पहचानने की सुविधा शुरू की जा चुकी है.

Also Read This: Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च से पहले लीक, जानिए फीचर्स, भारत में कीमत और लॉन्च डेट…