थोड़ी ही देर में गूगल का सबसे बड़ा इवेंट शुरू होने वाला है. यह इवेंट गूगल 2008 से हर साल आयोजित कर रहा है. पूरे विश्व में Open AI के ChatGPT ने तहलका मचाया है और आज के इवेंट से गूगल BARD के साथ ChatGPT को मात देने की भी बात करेगा. हालांकि इस बार इस इवेंट में Google Pixel 7a लॉन्च होगा. साथ ही कंपनी Pixel Fold भी शोकेस करेगी जो कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा.

कैसे देखें Google I/O 2023 इवेंट

यह इवेंट कैलिफोर्निया के एक शहर माउंटेन व्यू (Mountain View, California) में आयोजित किया गया है. Google I/O 2023 इवेंट का आयोजन फिजिकल तौर पर हो रहा है लेकिन आप इसे ऑनलाइन भी फ्री में देख सकते हैं. इवेंट को यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा. Google I/O 2023 इवेंट की शुरुआत आज रात 10:30 बजे से होगी. गूगल का यह इवेंट एपल के WWDC की तरह ही है.

Google I/O 2023 में क्या-क्या किया जा सकता है पेश

इस दौरान कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जा सकता है. Google ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि इस फोन को 11 मई को फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. Pixel 7a की बात करें तो इसे मिड-बजट सेगमेंट में पेश किया जाएगा. कीमत की बात करें तो Pixel 7a की कीमत लगभग 45,000 रुपये हो सकती है. इस फोन में एक नया चिपसेट दिया जा सकता है. इस फोन में Tensor G2 चिपसेट दिया जा सकता है.

Android 14

उम्मीद है कि Google आज अपने एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च करेगा. कंपनी Android 14 का डेवलपर प्रीव्यू पहले ही रोल आउट कर चुकी है, जबकि आधिकारिक रोलआउट इस साल के अंत में अक्टूबर तक शुरू हो सकता है. इसी के साथ रिपोर्ट्स का दावा है कि गूगल के इस इवेंट में गूगल के पहले फोल्डेबल फोन Pixel Fold से पर्दा उठा सकता है.

Google Pixel Tablet

गूगल यूजर्स के लिए दो नए स्मार्टफोन पेश करने के अलावा Pixel Tablet को भी ला सकता है। यह टैबलेट 10.9 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है.

AI tool

गूगल आज अपने इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी बात कर सकता है. बता दें कि सर्च दिग्गज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पेस में माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI के AI से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. Google I/O 2023 इवेंट में अपने लेटेस्ट और सबसे एडवांस लार्ज लैंग्वेज मॉडल Palm2 को लॉन्च कर सकता है.

ये भी पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें